सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका है। बीईएल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) ने प्रोबेशनरी इंजीनियर सहित 232 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जा सकते हैं। इन पदों पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ताओं को सलाह है कि इन पदों पर अप्लाई करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट की नोटिपफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें ताकि वे फॉर्भ भरते समय कोई गलती न करें। ये वैकेंसी 232 पदों के लिए है।
आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर
आवेदनकर्ता फॉर्म भरने की अंतिम तारीख का ध्यान रखें क्योंकि इसके बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर 2023 है। इतना बता दें कि अगर आपने बीटेक किया है आपके लिए सरकारी नौकरी का यह सुनहरा मौका है।
इसके अलावा आवेदनकर्ता फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें क्योंकि गलत तरीके से या गलत डॉक्यूमेंट्स के साथ भरा गया फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। इसके अलावा जिस क्षेत्र में वैकेंसी निकली है उससे संबंधित आपके पास डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है। जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) के आवेदनकर्ताओं को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी-एसटी सहित अन्य अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
जानिए किन पदों पर कितनी है भर्ती
प्रोबेशनरी इंजीनियर के लिए 205 पद
प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए 12 पद
प्रोबेशनरी अकाउंट्स ऑफिसर के लिए 15 पद
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं
सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें
जानकारी दर्ज करें
आईडी, पासवर्ड बनाएं
फॉर्म भरकर सबमिट करें
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
आवेदन शु्ल्क भरकर सबमिट करें
फॉर्म की एक कॉपी डॉउनलोड कर अपने पास रख लें