Army Recruitment 2020:  भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, श्रीनगर 27 मई 2020 से 05 जून 2020 तक भर्ती रैली का आयोजन करने वाली है। इस भर्ती रैली के जरिए इंडियन आर्मी में विभिन्न पदों पर नौकरी दी जाएगी। सेना की भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 मार्च 2020 से चल रहे हैं। अगर आप भी सेना भर्ती रैली में शामिल होना चाहते हैं तो 11 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और भर्ती रैली का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑऩलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मार्च 2020 से शुरू
रजिस्ट्रेशन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई 2020 तक
भर्ती रैली शुरू 27 मई 2020 से 05 जून तक
रैली स्थल पर गेट सुबह 5 बजे से 7 बजे तक ही खुलेंगे।
लिखित परीक्षा (Common Entrance Exam) की तिथि 26 जुलाई 2020
लिखित परीक्षा का स्थान: APS, BB Cantt, श्रीनगर

इन जिलों के नौजवान सेना भर्ती रैली में हो सकते हैं शामिल: सोनारवानी बांदीपोरा (J&K), बांदीपोरा, कुपवाड़ा, गांदरबल, बरगला, श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम

इन पदों के लिए आयोजित होनी है भर्ती रैली: बांदीपोरा आर्मी भर्ती रैली में सोल्जर के रैंक पर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटेरिनरी, क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, इन्वेंट्री मैनेजमेंट के पदों पर भर्ती की जानी है।

भर्ती प्रक्रिया: सेना भर्ती रैली में लिखित परीक्षा (Common Entrance Exam), स्क्रीनिंग में शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण, शारीरिक मापन परीक्षण, दस्तावेज जांच और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी।

सेना भर्ती रैली में पद के हिसाब से शैक्षणित योग्यता

सोल्जर टेक्निकल और सोल्जर टेक्निकल एनए: 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और अंग्रेजी विषयों में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।

सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल: किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं (किसी भी स्ट्रीम में) पास होना चाहिए।

सोल्जर जनरल ड्यूटी: इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है, जिसमें न्यूनतम 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।

आयु सीमा की शर्तें
सोल्जर जनरल ड्यूटी: आयु 17.6 वर्ष से 21 वर्ष।
सोल्जर टेक्निकल: आयु 17.6 वर्ष से 23 वर्ष।
सोल्जर टेक्निकल एनए: आयु 17.6 वर्ष से 23 वर्ष।
सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल: आयु 17.6 वर्ष से 23 वर्ष।
सोल्जर जनरल ड्यूटी: न्यूमत आयु 17.6 वर्ष से अधिकतम आयु 21 वर्ष।