APSSB CGL Recruitment 2022: अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Arunachal Pradesh Staff Selection Board, APSSB) ने अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) और जूनियर इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 16 अगस्त 2022 तक एपीएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हो चुकी है। बोर्ड सितंबर 2022 में संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवारों का चयन वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आदार पर होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 20 जुलाई 2022
आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 16 अगस्त 2022
टेंटेटिव लिखित परीक्षा की तारीख: 18 सितंबर 2021
स्किल टेस्ट की तारीख: 16 अक्टूबर 2021

इन पदों पर होगी भर्ती
अपर डिवीजन क्लर्क (जिला स्थापना) – 12 पद
अपर डिवीजन क्लर्क – 22 पद
जूनियर इंस्पेक्टर / ऑडिटर – 8 पद

कितना मिलेगा वेतन
एपीएसएसबी भर्ती 2022 के तहत इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को स्तर 5 के अनुसार, 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता
यूडीसी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में न्यूनतम 6 महीने का डिप्लोमा होना चाहिए। जूनियर इंस्पेक्टर / ऑडिटर के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला या वाणिज्य या विज्ञान में डिग्री मागी गई है।

उम्मीदवीरो की आयु सीमा
अपर डिवीजन क्लर्क और जूनियर इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी।