आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। यहां पंचायत सचिव (Grade-IV) पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2019 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। इस पद पर आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं आयु सीमा भी तय है। न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 साल की उम्र के लोग ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये की एप्लिकेशन प्रॉसेसिंग फीस भरनी होगी। वहीं सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अतिरिक्त 120 रुपये की एग्जामिनेशन फीस भरनी होगी। कुल 1051 पदों पर भर्ती होनी है।
आवेदन शुल्क आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन 27 दिसंबर 2018 से शुरू होंगे और 19 जनवरी 2019 को समाप्त हो जाएंगे। वहीं फीस भरने की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2019 है। उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और ऑनलाइन मेन एग्जाम के तहत होगा। पंचायत सचिव का वेतन 16400 – 49870 रुपये है। इस पद के लिए आप ऑनलाइन आवेदन psc.ap.gov.in पर कर सकते हैं। वेबसाइट के होम पेज से रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। यहां से Panchayat Secretary के एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स सबमिट कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भर्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी भी आप वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।

