Allahabad High Court Recruitment 2021: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (AHC) ने समीक्षा अधिकारी (हिंदी) और समीक्षा अधिकारी (उर्दू) के पद पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय (AHC) की ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। समीक्षा अधिकारी (हिंदी) और समीक्षा अधिकारी (उर्दू) के पद पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2021 है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय (AHC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार समीक्षा अधिकारी (हिंदी) के रिक्त पदों की कुल संख्या 27 और समीक्षा अधिकारी (उर्दू) के 2 पद रिक्त हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 47600 से 151100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

 टीईटी एग्जाम की तारीख बदलीं, इस तारीख को जारी होंगे नए एडमिट कार्ड

समीक्षा अधिकारी (हिंदी) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट दोनों स्तरों पर अंग्रेजी और हिंदी के साथ ग्रेजुएट और डेटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और कंप्यूटर ऑपरेशन का आवश्यक ज्ञान, अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

समीक्षा अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई, 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

Bihar Police Recruitment Result 2021: बिहार में इस पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य (अनारक्षित) और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपए (बैंक शुल्क अतिरिक्त) देना होगा। उत्तर प्रदेश के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए (बैंक शुल्क अतिरिक्त) आवेदन शुल्क देना होगा।