AIIMS Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), बिलासपुर में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी AIIMS Bilaspur Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 18 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 13920 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
AIIMS MTS Vacancy 2022: क्या होनी चाहिए योग्यता?
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से एम्स बिलासपुर में मल्टी टास्किंग स्टाफ के 50 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। एम्स में मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए।
AIIMS MTS Application: यहां करें आवेदन
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 18 अगस्त 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला अभ्यर्थियों को 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / आर्थिक रुप से कमजोर और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 450 रुपए शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
AIIMS Job 2022: इन पदों पर भी भर्ती
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर 21 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।