AIIMS Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर ने विभिन्न विभागों के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 जुलाई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 73 पदों को भरा जाएगा। इसमें से प्रोफेसर के लिए 31 पद, अतिरिक्त प्रोफेसर के लिए 8 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 21 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 13 पद हैं।
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को चेक करें।
उम्मीदवारों की आयु सीमा
प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कितना मिलेगा वेतन
प्रोफेसर- 1,68,900 रुपये प्रति माह
एडिशनल प्रोफेसर- 1,48,200 रुपये प्रति माह
एसोसिएट प्रोफेसर- 1,38,300 रुपये प्रति माह
असिस्टेंट प्रोफेसर- 1,01,500 रुपये प्रति माह
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 जुलाई 2022 तक या उससे पहले एम्स, जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।