सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) देवघर में सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती निकली है। एम्स देवघर ने भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेब साइट aiimsdeoghar.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 है।
अधिसूचना के अनुसार एम्स देवघर भर्ती 2023 के तहत 109 पदों को भरा जाएगा। इसके तहत सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 है। साक्षात्कार की संभावित तिथि 19 दिसंबर 2023 है। सीनियर रेजिडेंट के 96 पद और जूनियर रेजिडेंट के 13 पद भरेगा।
शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार एम्स देवघर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक ( एमबीबीएस) की डिग्री जरूरी है।
उम्र सीमा
इस अधिसूचना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 33 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के बेस पर होगा। इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए साक्षात्कार की संभावित तिथि 19 दिसंबर 2023 रखी गई है।
क्या मिलेगा वेतन
चयनित उम्मीदवार को लेवल 10 के अनुसार 56 हजार 100 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
क्या है आवेदन शुल्क
भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि आवेदन करने वाले एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ ईडब्ल्यूएस/ महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूर्ण ब्योरा देख सकते हैं।