Airport Authority of India Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सीनियर असिस्टेंट सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार AAI Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर 29 जुलाई 2022 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से शुरू की गई थी।
AAI Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स और फाइनेंस सहित अन्य डिसिप्लिन में सीनियर असिस्टेंट के 16 पद और ह्यूमन रिसोर्स डिसिप्लिन में जूनियर असिस्टेंट के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
AAI Job Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन
सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
AAI Job Application: इतना देना होगा शुल्क
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर 29 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।