UIDAI Jobs for Aadhaar Project: यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने आधार से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर हाल ही में रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। यूआईडीएआई ये भर्तियां चीफ टेक्नोलॉजिस्ट के लिए करेगा, जो कि कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएंगी। वैसे, ये ज्वॉइनिंग्स यूआईडीएआई के कर्नाटक में बेंगलुरू स्थिति टेक्नोलॉजी सेंटर के लिए होंगी।

नौ अगस्त, 2019 को जारी यूआईडीएआई की अधिसूचना के मुताबिक, “हम फुल टाइम या फिर दो साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर चीफ टेक्नोलॉजिस्ट पदों पर लोगों की तलाश कर रहे हैं, जो कि मजबूती से यूआईडीएआई की टेक्निकल-आई टीम का नेतृत्व कर सके और तकनीक संबंधी विभिन्न पहलों का आयोजन करा सके। साथ ही उसे हमारे तकनीक संबंधी नीतिगत फैसलों में हिस्सा लेना होगा।”

विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बताए गए फॉर्मेट में अपने आवेदन और अन्य जानकारियां (अपडेटेड सीवी भी शामिल) छह सितंबर 2019 से पहले hirine@uidai.nef.in पर भेंज दें। यह रहा नोटिफिकेशनः

यूआईडीएआई शुरुआत में ये भर्तियां दो साल के लिए करेगा, पर अभ्यर्थी की सेवा के दो साल का समय पूरा होने के बाद उसका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया भी जा सकता है। वैसे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है, पर यह चीज काम,  प्रदर्शन और विभाग में जरूरत के आधार पर निर्भर करेगी।

[bc_video video_id=”5802449644001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]