7th Pay Commission: आईआईटी इंदौर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन (Sarkari Naukri) मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 27 सितंबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईआईटी इंदौर की आधिकारिक वेबसाइट http://www.iiti.ac.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी इंदौर की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 38 है। सैलरी सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के मुताबिक दी जाएगी। आगे इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

योग्यता और आयु सीमा: (Sarkari Naukri in IIT Indore: Know illegibility and Age)

असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन कर रहे आवेदकों के पास पीएचडी की डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। उम्मीदवार को शिक्षण, रिसर्च या इंडस्ट्री में कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड I और ग्रेड II) के लिए आवेदन कर रहे आवेदकों की आयु 35 साल से कम होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में तीन साल के छूट का प्रावधान है। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल तक का छूट दिया जाएगा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार की आयु में छूट भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार दी जाएगी।

RRB NTPC CBT 1 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: Check Here

वेतनमान: सहायक प्रोफेसर ग्रेड-1 के लिए सातवें वेतन आयोग के मुताबिक पे-स्लेक 12 के आधार पर बेसिक सैलरी 1,01,500/- है। कुल मिलाकर 1,37,984 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। तीन साल नौकरी पूरी कर लेने के बाद ग्रेड-पे 13 ए के आधार पर वेतनमान 1,31,400 प्रतिमाह होगा। जबकि अन्य वेतन भत्तों को जोड़कर कुल वेतन 1,76,256 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: Chck here

असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2: 7 वें वेतन आयोग के आधार पर बेसिक सैलरी 70,900 होगी। सभी वेतन भत्तों को जोड़कर कुल वेतनमान 98,800 होगा, जो प्रतिमह दिया जाएगा। सर्विस के एक साल पूरे होने पर बेसिक सैलरी 73,300 होगी, जबकि सभी वेतन भत्ते को जोड़कर 1,04,448 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई: इच्छुक उम्मीदवार ईआईटी इंदौर की आधिकारिक वेबसाइट http://www.iiti.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 27 सितंबर, 2019 है। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार http://www.iiti.ac.in पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।