भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार दुर्घटना (Car Accident) में जख्मी हो गए हैं। ऋषभ पंत की कार हरिद्वार (Haridwar) जिले में मंगलौर और नारसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त पायी गयी है। पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह साढ़े पांच से छह बजे के बीच हुआ है। डिवाइडर से टकराने की वजह से पंत की मर्सिडीज बेंज जीएलसी पूरी तरह जल गयी है।
हादसे के बाद पंत को विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकलना पड़ा। क्रिकेटर ने बताया है कि हादसा ड्राइविंग के वक्त झपकी आ जाने के कारण हुई। हालांकि पिछले सप्ताह में ओवरस्पीडिंग के कारण पंत की मर्सिडीज का दो बार चालान कट चुका है।
पंत की मर्सिडीज का इंश्योरेंस था एक्सपायर
ऋषभ पंत का जिस मर्सिडीज बेंज जीएलसी (Mercedes Benz GLC SUV) कार में सवार थे, वह उनके नाम पर ही रजिस्टर्ड है। रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंत की कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली में हुआ है। कार का नंबर DL10CN1717 है।
ऋषभ पंत की कार का इंश्योरेंस 4 सितंबर 2021 को एक्सपायर हो गया था। अपनी मर्सिडीज का इंश्योरेंस Tata AIG General Insurance से कराया था, जिसका पॉलिसी नंबर 01611977800000 है।
गाड़ी का इंश्योरेंस एक्सपायर होने की स्थिति में कार मालिक किसी तरह का क्लेम नहीं कर सकता। ऐसे में ऋषभ पंत को भी क्लेम मिलनी की संभावना नहीं है।
ओवर स्पीड के कारण कटे चुके हैं चालान
ऋषभ पंत का पिछले कुछ महीनों में दो बार चालान कट चुका है। उत्तर प्रदेश पुलिस यातायात निदेशालय ने पंत को चालान की राशि जमा करने के लिए नोटिस भी भेजा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 फरवरी की रात 11:30 बजे ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार ओवर स्पीड में पायी गयी थी, जिसके बाद उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2000 रुपए का चालान भेजा गया। उस चालान को पंत ने आज तक नहीं भरा है।
दूसरी बार ओवर स्पीडिंग के मामले में पंत की कार 25 मई की शाम 5 बजे कैमरे में कैद हुई। गति सीमा के उल्लंघन के मामले में पंत को दोबारा 2000 रुपए का चालान भेजा गया। पंत ने इस चालान को भी अभी तक नहीं भरा है।
