प्रभास पैन-इंडिया स्टार हैं और साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में अभिनेता के चाहने वाले उनकी हर एक मूवी का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं, प्रभास भी अपने फैंस को कभी निराश करने की कोशिश नहीं करते। हालांकि, पिछले कुछ सालों में ऐसा देखने को मिला कि एक्टर ‘बाहुबली’ की हिट के बाद से ज्यादातर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट करने की कोशिश करते रहे हैं। उनके नाम कई पैन-इंडिया रिलीज फिल्में हैं, जिनसे उम्मीद थी कि वो भी ‘बाहुबली’ जैसा ही बड़ा धमाका करेंगी, लेकिन कई फिल्मों ने पहले दिन तो बढ़िया कलेक्शन किया और दूसरे दिन फुस्स साबित हुईं। चलिए आपको बताते हैं उनकी कुछ ऐसी ही मूवीज के बारे में।
साहो (Sahoo)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साल 2019 में आई प्रभास की फिल्म ‘साहो’ का है। जब यह मूवी रिलीज हुई, तो इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त हाइप बना हुआ था। इसका एक फैक्टर ‘बाहुबली’ भी था, क्योंकि 2015 और 2017 में ‘बाहुबली’ के बाद लोग उन्हें देखने के बाद ‘साहो’ में देखने के लिए उत्साहित थे। इसी वजह से फिल्म ने पहले दिन 89 करोड़ का कलेक्शन किया था।
हालांकि, अगले दिन इसके कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट आई और मूवी ने दूसरे दिन 55.10 करोड़ का बिजनेस किया। पहले दिन फिल्म हाइप की वजह से चली, तो दूसरे दिन इसके न चलने की वजह कन्फ्यूजिंग कहानी, मोशनल कनेक्ट न होना था। इसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश समेत कई सितारे नजर आए थे।
राधे श्याम (Radhe Shyam)
लिस्ट में अगला नाम साल 2022 में आई फिल्म ‘राधे श्याम’ का है। इसमें प्रभास के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आई थीं। वहीं, इस मूवी को राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया था। यह एक काल्पनिक रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें प्रभास एक पैल्मिस्ट (भाग्य बताने वाला) का किरदार निभाते हैं। वहीं, इसके कलेक्शन की बात करें, तो मूवी ने ओपनिंग डे पर 43.1 करोड़ का बिजनेस किया था और दूसरे दिन मूवी ने 24.6 करोड़ कमाए। इसके कलेक्शन में सीधा 40 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
फिल्म के कमजोर होने की वजह फिल्म की कहानी और पटकथा काफी कमजोर थी, जो दर्शकों को अपनी तरफ प्रभावित नहीं कर पाई। इसके अलावा वर्ड ऑफ माउथ का भी फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा। सिर्फ इतना ही नहीं, प्रभास के फैंस ने उन्हें एक्शन हीरो के रूप में पसंद किया था, लेकिन ‘राधे श्याम’ में नजर आया उनका रोमांटिक अंदाज दर्शकों पर उतना प्रभाव नहीं बना पाया। इन सबसे को छोड़कर एक वजह यह भी थी कि उस समय ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी रिलीज हुई थी। ऐसे में दर्शकों दो फिल्मों के बीच बंट गए।
आदिपुरुष (Adipurush)
अब लिस्ट में आता है उनकी सबसे ज्यादा चर्चा में रही साल 2023 में आई फिल्म ‘आदिपुरुष’ का। इस मूवी में प्रभास ने ‘राम’, कृति सेनन ने ‘सीता’ और सैफ अली खान ने ‘लंकेश’ (रावण) की भूमिका निभाई। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया था। यह फिल्म रामायण पर आधारित एक मेगा-बजट माइथोलॉजिकल ड्रामा थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने ओपनिंग डे पर 86.75 करोड़ का कारोबार किया और दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 24 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई। फिल्म ने दूसरे दिन 65.25 करोड़ का बिजनेस किया।
इसके डाउन होने के कई कारण थे, जिसमें पहला खराब VFX और ग्राफिक्स था। दर्शकों को ‘आदिपुरुष’ के VFX टीवी-सीरियल या वीडियो गेम जैसे लगे, जिससे भारी नाराजगी हुई। इसके अलावा डायलॉग को लेकर भी काफी विवाद हुए। दरअसल, आधुनिक और हल्के शब्दों वाले डायलॉग्स को रामायण जैसी पवित्र कथा के लिए अनुपयुक्त माना गया। वहीं, रावण और हनुमान जैसे पात्रों की लुक और ट्रीटमेंट को लेकर तीखी आलोचना हुई और वर्ड ऑफ माउथ का भी इस पर काफी असर पड़ा। सोशल मीडिया पर मीम्स और आलोचना ने फिल्म की साख को गंभीर नुकसान पहुंचाया।
द राजा साब (The Raja Saab)
इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म ‘द राजा साब’ का है। यह इस साल की उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। अभिनेता के फैंस पहले दिन जब यह हॉरर कॉमेडी जॉनर की मूवी देखने गए, तो उन्हें निराशा हाथ लगी। किसी को प्रभास का अभिनय पसंद नहीं आया, तो कहानी से बोर हो गया। ऐसे में मिले-जुले रिव्यू ने दर्शकों का बढ़ता उत्साह धीमा कर दिया।
पहले दिन प्रभास की फैनबेस ने जो उत्साह दिखाया, उसके बाद इस मूवी ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 53.75 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। ‘द राजा साब’ ने दूसरे दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह मूवी कुल कितना बिजनेस कर पाती है, क्योंकि जल्द ही इसे बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ भी आ रही है।
