अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के लिए डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग जोरों पर है। रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों पर हमला बोला है और उनके समर्थन में दक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थक भी कूद पड़े हैं।

ट्रंप और उनके समर्थकों ने कोशिश है कि अमेरिका के चुनाव में अवैध प्रवासियों को मुद्दा बनाया जाए। लेकिन क्या यह वाकई चुनाव में मुद्दा बनेगा?

क्या कहा ट्रंप ने?

ट्रंप ने एक प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कहा, ‘स्प्रिंगफील्ड में लोग कुत्ते खा रहे हैं, वे लोग (अवैध प्रवासी) जो यहां आए हैं, वे बिल्ली और खा रहे हैं और वहां रहने वाले लोगों के पालतू जानवरों को खा रहे हैं।’

ट्रंप ने जब ऐसा सनसनीखेज बयान दिया तो इस पर प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक ही था।

डिबेट के दौरान मॉडरेटर की भूमिका निभा रहे एबीसी न्यूज के डेविड मुइर ने ट्रंप के द्वारा कही गई इस बात का फैक्ट चेक किया। उनके फैक्ट चेक करने पर पता चला कि स्प्रिंगफील्ड के सिटी मैनेजर ने ट्रंप के दावों का खंडन किया है। डेविड मुइर ने स्प्रिंगफील्ड के सिटी मैनेजर के हवाले से कहा कि प्रवासी समुदायों के लोगों के द्वारा पालतू जानवरों को नुकसान पहुंचाने या उन्हें घायल किए जाने को लेकर कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट उनके पास नहीं है। बता दें कि स्प्रिंगफील्ड ओहयो का एक कस्बा है।

ट्रंप के बयान पर राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि जब हम इस तरह की बयानबाजी सुनते हैं तो ऐसे मुद्दे जो अमेरिका की जनता को प्रभावित करते हैं और उन पर बात नहीं होती है तो इस चुनाव में किसे चुना जाना है, यह पूरी तरह साफ हो जाता है।

स्प्रिंगफील्ड में क्या हुआ था?

27 अगस्त को स्प्रिंगफील्ड सिटी कमीशन की एक बैठक में सामने आए वीडियो में एक स्थानीय निवासी को यह कहते हुए सुना गया कि प्रवासी पार्कों से बतख को पकड़ रहे हैं और उन्हें खा रहे हैं।

इसके अलावा स्प्रिंगफील्ड के एक फेसबुक ग्रुप में यह दावा किया गया था कि हैती से आए प्रवासियों ने एक बिल्ली को मार दिया। इस तरह की भी रिपोर्ट आई कि ओहयो के कैंटन में एक महिला को बिल्ली को मारकर उसे खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

ऐसी खबरें चुनाव का मुद्दा कैसे बन गईं?

कुछ रिपब्लिकन के द्वारा यह कहा जाता है कि स्प्रिंगफील्ड के इलाके में हैती से आए प्रवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है और यह पिछले कुछ सालों में 20000 तक पहुंच गई है। यह भी कहा जाता है कि ये लोग यहां के स्थानीय लोगों के पालतू जानवरों को खा रहे हैं।

9 सितंबर को हाउस ज्यूडिशरी जीओपी हैंडल जो रिपब्लिकन पार्टी की जुडिशरी पर हाउस कमेटी है, उसने अपने ट्विटर हैंडल पर एआई से बनाई गई एक इमेज को ट्वीट किया। इसमें उसने लिखा कि हमें अपनी बत्तख और बिल्ली के बच्चों को बचाना होगा।

X के मालिक एलन मस्क इस चुनाव में ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं। मस्क और ट्रंप के साथी उम्मीदवार जे डी वेंस ने स्प्रिंगफील्ड सिटी कमीशन की बैठक के उस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था।

वेंस ने कहा किस यह वीडियो इस बात का सबूत है कि किस तरह अवैध प्रवासियों के आने से अमेरिका के लोगों की जिंदगी पर असर हो रहा है। उन्होंने ट्वीट करके यह भी दावा किया कि पिछले कुछ हफ्तों में उनके दफ्तर को स्प्रिंगफील्ड के लोगों की ओर से कई शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों में कहा गया था कि उनके पड़ोसियों के पालतू जानवरों या स्थानीय जंगली जानवरों का हैती से आए प्रवासियों ने अपहरण कर लिया।

वेंस ने यह भी कहा कि हो सकता है कि ऐसी सभी अफवाहें गलत साबित हो जाएं लेकिन एक मामले में यह भी पुष्टि हुई है कि हैती से आए एक अवैध प्रवासी ने एक बच्चे की हत्या कर दी। बड़ी संख्या में आए प्रवासियों की वजह से स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर पड़ा है और टीबी और एचआईवी जैसी संक्रामक बीमारियां बढ़ रही हैं। स्थानीय स्कूलों को ऐसे नए लोगों के साथ तालमेल बैठाने में मुश्किल हो रही है जो अंग्रेजी नहीं जानते।

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और दक्षिणपंथी विचारधारा के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को तूल देना शुरू कर दिया।

10 सितंबर को ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने एक तस्वीर को पोस्ट किया जिसमें डोनाल्ड ट्रंप हाथों में हथियार लेकर एक जानवर की सवारी कर रहे हैं और कैप्शन में लिखा है कि हमारे पालतू जानवरों को बचाओ।

इमिग्रेशन पर डोनाल्ड ट्रंप क्या कहते हैं?

2015 के चुनाव में ट्रंप का सबसे बड़ा मुद्दा था कि वह मैक्सिको से लगने वाली अमेरिका की सीमा पर एक दीवार बनाएंगे। इस बार भी उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान प्रवासियों को अपराध करने वाला और बीमारी लाने वाला बताने की कोशिश की है।

सितंबर, 2023 में ट्रंप ने वादा किया था कि अगर वह फिर से देश के राष्ट्रपति चुने गए तो अमेरिका का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान चलाएंगे। रिपब्लिकन पार्टी ने वादा किया है कि वह अवैध रूप से होने वाली घुसपैठ को रोकेगी। इसके लिए वह सीमाओं को सुरक्षित करेगी और अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे लोगों को देश से बाहर निकालेगी।

कमला हैरिस इमिग्रेशन को लेकर क्या कहती हैं?

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कमला हैरिस को अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास की सरकारों के साथ काम करने की जिम्मेदारी दी थी क्योंकि इन देशों से सबसे ज्यादा प्रवासी अमेरिका आते हैं। हैरिस ने प्रवासियों के मुद्दे पर काफी काम किया है और इस वजह से वह चुनाव में ट्रंप और वेंस के निशाने पर हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान कमला हैरिस ने एक ऐसे विधेयक का समर्थन करने की बात कही है, जो सीमा की सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए बनाया गया है। इस विधेयक में कहा गया है कि अगर एक निश्चित संख्या में प्रवासी सीमा पार कर लेते हैं, तो सीमा को बंद कर दिया जाएगा और अमेरिका में शरण लेने की शर्तों को सख्त कर दिया जाएगा।

ट्रम्प ने इस विधेयक का विरोध किया है।