Akash Anand Marriage: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) की इसी महीने 26 मार्च को शादी होने वाली है। जानकारी के मुताबिक आकाश आनंद (Akash Anand) की शादी प्रज्ञा सिद्धार्थ से हो रही है, जो पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

आकाश आनंद, बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद के बेटे हैं। आकाश आनंद ने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की है। तो वहीं, उनकी होने वाली पत्नी प्रज्ञा पेशे से डॉक्टर हैं। एमबीबीएस के बाद अब एमडी की पढ़ाई कर रही हैं। प्रज्ञा के पिता अशोक सिद्धार्थ भी पेशे से डॉक्टर हैं।

कौन हैं मायावती के समधी अशोक सिद्धार्थ

अशोक सिद्धार्थ (Ashok Siddharth) मायावती के बेहद करीबी और खास माने जाते हैं। मायावती के कहने पर ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और राजनीति में आए थे। साल 2009 में पहली बार एमएलसी बने और फिर 2016 से 2022 तक राज्यसभा के सदस्य रहे।  

अशोक सिद्धार्थ की पत्नी मायावती के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

26 मार्च को होने वाली है शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश आनंद और प्रज्ञा सिद्धार्थ (Pragya Siddharth) की शादी नोएडा में होने वाली है। 26 मार्च को हो रही इस शादी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तमाम खास नेताओं को न्योता भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक दूसरे दलों के चुनिंदा नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है।

हर जिले से पार्टी नेताओं को निमंत्रण

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बसपा ने अपने प्रत्येक जिले के जिला अध्यक्ष और कुछ खास नेताओं को भी शादी में बुलाया है।

बीएसपी के नेशनल क्वार्डिनेटर हैं आकाश आनंद

आकाश आनंद, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राष्ट्रीय समन्वयक यानी नेशनल कॉऑर्डिनेटर हैं। पार्टी में मायावती के बाद एक तरीके से वही सर्वे-सर्वा हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मायावती ने आकाश आनंद को स्टार प्रचारक बनाया था। तब से आकाश लगातार मायावती के साथ नजर आते हैं। आकाश आनंद को ही पार्टी के सोशल मीडिया का चेहरा माना जाता है।

बीएसपी में आकाश (Akash Anand) की एंट्री के बाद पार्टी सोशल मीडिया पर बेहद आक्रामक तरीके से एक्टिव हुई। अब बीएसपी सुप्रीमो तमाम मसलों पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय रखती नजर आती हैं। तो वहीं, आकाश भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आते हैं। बता दें कि मायावती ने आकाश के पिता और अपने छोटे भाई आनंद कुमार (Anand Kumar) को जब अचानक पार्टी का उपाध्यक्ष बनाने के बाद पद से हटा दिया था, तो सियासी गलियारे में तमाम लोग दंग रह गए थे। बाद में आकाश की एंट्री भी इसी तरह चौंकाने वाली थी।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा विशेष समाचार (Jansattaspecial News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 06-03-2023 at 15:54 IST