लाइटहाउस जर्नलिज्म को कंगना रनौत का एक वीडियो मिला जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने अभिनेत्री से बीजेपी सांसद बनीं कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था, उसके बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कंगना रनौत को मीडिया की मौजूदगी के बीच सुरक्षाकर्मियों द्वारा ले जाया जा रहा है। 

इसके बैकग्राउंड में एक पत्रकार यह पूछते हुए सुनाई दे रहा है कि उन्हें किस गाल पर थप्पड़ मारा गया। जांच के दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है।

क्या है दावा?

X यूजर Deepak Khatri ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया.

अन्य यूजर्स भी इस वायरल वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने InVid टूल में वीडियो अपलोड करके और उससे कई कीफ्रेम्स प्राप्त करके जांच शुरू की। फिर हमने कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च चलाया। रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिए हमें इंस्टाग्राम हैंडल ‘bollywoodshaadis’ पर अपलोड किया गया वीडियो मिला।

वीडियो में किसी भी रिपोर्टर ने यह नहीं पूछा कि किस गाल पर थप्पड़ मारा गया।

हमने वीडियो में पीटीआई का माइक भी देखा, इसलिए हमने पीटीआई के सोशल मीडिया हैंडल खंगाले। हमें एक अलग एंगल से लिया गया वीडियो मिला। यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट पर लिया गया था।

इस वीडियो में भी हमें किसी भी पत्रकार द्वारा गलत प्रश्न पूछे जाने का वायरल ऑडियो सुनाई नहीं दिया।

हमें यह वीडियो ANI के एक्स हैंडल पर भी अपलोड किया हुआ मिला।

वहां भी हमें किसी पत्रकार द्वारा कोई गलत सवाल पूछे जाने का ऑडियो नहीं मिला। पत्रकारों ने केवल यही सवाल पूछा कि ‘क्या हुआ?’

निष्कर्ष: वायरल वीडियो जिसमें एक रिपोर्टर भाजपा सांसद कंगना रनौत से पूछता सुनाई दे रहा है कि ‘कौन से गाल पर थप्पड़ मारा गया?’ एडिटेड है। वायरल दावा फर्जी है।