लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में दावा किया गया है कि यह वीडियो नेपाल की संसद का है और पड़ोसी देश में भारतीय प्रधानमंत्री की आलोचना हो रही है। जांच के दौरान हमें पता चला कि यह वीडियो पुराना है और भारत का है न कि नेपाल का।

क्या हो रहा है वायरल?

X यूजर Saleem Khan ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया.

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखें।

अन्य उपयोगकर्ता भी इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल

हमने अपनी जांच InVid टूल में वीडियो अपलोड करके शुरू की।

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक फेसबुक प्रोफाइल मिली, जहां वीडियो अपलोड किया गया था।

वीडियो का शीर्षक था: किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी से देश के महान व यशस्वी प्रधानमंत्री के बारे में सुनिए…

यह वीडियो 21 मार्च 2021 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – हिमाचल प्रदेश के फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड किया गया था।

जगत सिंह नेगी हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री हैं।

हमें यह वीडियो तीन साल पहले न्यूज़ एमएक्स टीवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।

यह वीडियो तीन साल पहले लाइव टाइम्स टीवी हिमाचल के यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारित किया गया था।

निष्कर्ष: हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी का पुराना वीडियो नेपाल संसद का हालिया वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है।