लोकसभा चुनाव 2024 में उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी को श‍िकस्‍त खानी पड़ी है। बीजेपी के कई नेताओं ने इसकी वजह भीतरघात को बताया है। लेक‍िन, लोनी से बीजेपी के व‍िधायक नंदक‍िशोर गुर्जर ने एक अलग ही कारण बताया है। गुर्जर का कहना है क‍ि मतदान के द‍िन सपा उम्‍मीदवार के घर पुल‍िस का जाना भाजपा को भारी पड़ा। उनका कहना है क‍ि पुल‍िस मतदान के बाद शाम को या अगले द‍िन भी तो पुल‍िस जा सकती थी। गुर्जर के मुताब‍िक पुल‍िस का जाना साज‍िश का ह‍िस्‍सा था। उन्‍होंने भीतरघात का भी ज‍िक्र क‍िया।   

विधायक ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान चुनाव में बीजेपी की हार पर बड़े कारण बताए। उन्होंने कहा कि सपा शासन के दौरान भर्ती हुए पुलिस अधिकारियों ने सपा के एजेंट के रूप में काम किया।

नंदकिशोर ने कहा कि सपा के एक बड़े नेता ने कहा कि मोदी जी को अगर हराना है तो जातियों में संघर्ष कराइए और इसकी प्रयोगशाला यूपी बना। भगवान राम क्षत्रिय समाज में पैदा हुए हैं अगर राम मंदिर बन रहा है तो ये तो समाज के लिए गर्व की बात होनी चाहिए, उसके बावजूद अगर क्षत्रिय समाज नाराज है और मीटिंग कर रहा है तो कौन उन्हें भड़का रहा है, कौन उनकी फंडिंग कर रहा है।

लालजी वर्मा के घर पर पुलि‍स पहुंचने की अफवाह उड़ी थी

बता दें क‍ि अंबेडकर नगर सीट से सपा के लालजी वर्मा भाजपा उम्‍मीदवार र‍ितेश पांडे को 1.37 लाख वोट से हरा कर संसद पहुंचे हैं। अंबेडकर नगर में 25 मई को मतदान हुआ था। उसी द‍िन लालजी वर्मा के घर पर पुलि‍स पहुंचने की अफवाह उड़ी थी। सोशल मीड‍िया पर वर्मा और पुल‍िस के बीच कहासुनी का एक वीड‍ियो भी वायरल हो रहा था। कहा जाता है क‍ि वर्मा के एक करीब के पास से 24 मई को एक लाख रुपये नकद म‍िलने के स‍िलस‍िले में यह कहासुनी हुई थी। इसे लेकर सोशल मीड‍िया पर भी काफी ट‍िप्‍पणी हुई थी। 

बीजेपी को 29 सीटों का नुकसान तो उसे अकेले उत्तर प्रदेश में हुआ है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में अपने दम पर 62 सीटों पर जीत मिली थी। लेकिन इस बार पार्टी 33 सीटें ही जीत सकी है। बीजेपी ने पिछली बार अपने दम पर 303 सीटें जीती थी लेकिन इस बार वह सिर्फ 240 सीटें ही जीत पायी है। बीजेपी को पिछली बार से 63 सीटें कम मिली हैं।

राज्य2024 में मिली सीटें 2019 में मिली सीटेंगंवाई सीटें
उत्तर प्रदेश33 6229
महाराष्ट्र9 2314
पश्चिम बंगाल12 186
राजस्थान14 2511
बिहार12 175
कर्नाटक17 258
हरियाणा5 105

एनडीए को इस चुनाव में कुल 293 सीटों पर जीत मिली है। इसमें से बीजेपी की 240 सीटें, टीडीपी को 16, शिवसेना को 7, जेडीयू को 12 और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीटों पर कामयाबी मिली है। एनडीए को पिछली बार 353 सीटों पर जीत मिली थी।

हार से उठे योगी आदित्यनाथ पर सवाल

चुनाव नतीजों को लेकर सबसे ज्यादा सवालों के घेरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। योगी आदित्यनाथ को लेकर उनके प्रशंसक कहते हैं कि वे 2029 में प्रधानमंत्री बनेंगे लेकिन इन चुनाव नतीजों ने योगी के सियासी करियर को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। भाजपा उन्हें लगातार तमाम कई राज्यों में स्टार प्रचारक के रूप में जनता के बीच भेजती रही है। इस लोकसभा चुनाव में भी योगी ने 15 से ज्यादा राज्यों में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया। लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह के नतीजे उत्तर प्रदेश से सामने आए हैं, उससे यह सवाल जरूर खड़ा होता है कि क्या योगी आदित्यनाथ की अब वैसे ही सियासी हैसियत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच रहेगी, क्या उनकी उसी तरह से चुनाव प्रचार में डिमांड होगी, जैसी अब तक होती रही है।