शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस (Global Box Office) पर जबरदस्त ओपनिंग हुई है। शाहरुख खान के प्रशंसकों और सिनेप्रेमियों ने बड़े पर्दे पर किंग खान की शानदार वापसी का जमकर आनंद लिया है। कई जगहों पर लोगों ने थियेटर में डांस कर जश्न जैसा महौल बना दिया।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। ट्रेड एनालिस्ट Ramesh Bala की मानें तो पठान ने पहले दिन 54 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म बिजनेस वेबसाइट सैकनिल्क का भी अनुमान है कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की ‘पठान’ पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है। वह लिखते हैं, “अगर सिंगल स्क्रीन पर फिल्म उम्मीद से अच्छा करती है तो आंकड़े और ऊपर जा सकते हैं।”

बाहुबली 2 और KGF 2 का टूटा रिकॉर्ड

सिद्धार्थ आनंद द्वारा लिखित और निर्देशित व आदित्य चोपड़ा के यशराज बैनर तले बनी ‘पठान’ ने कमाई के मामले में KGF: Chapter 2 और Baahubali 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

केजीएफ 2 के पहले दिन की कमाई 43 करोड़ रुपये और बाहुबली 2 (हिंदी) के पहले दिन की कमाई 38 करोड़ रुपये थी। एक और चर्चित फिल्म की बात करें तो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

पठान के शुरुआती कलेक्शन को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड तक यह फिल्म 180 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती है।

अब तक की सबसे बड़ी रिलीज

पठान फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु फॉर्मेट में दुनिया भर के 8000 स्क्रीनों के साथ दिखाई गई है। इसमें घरेलू स्क्रीन की संख्या 5,500 और अंतरराष्ट्रीय स्क्रीन की संख्या 2,500 है। फर्स्टपोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पठान भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी भी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है।

पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी हैं। दीपिका ने बॉलीवुड में अपने में करियर की शुरुआत भी ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के साथ ही की थी। इसके बाद उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर में भी शाहरुख के साथ काम किया है।

शाहरुख के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए दीपिका कहती हैं, “मेरे सबसे पसंदीदा सह-कलाकार शाहरुख खान हैं। हमारे बीच एक खूबसूरत रिश्ता है और मुझे लगता है कि दर्शक हमेशा हमारी फिल्मों में यही देखते हैं।”