शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के पहले दिन की कमाई ने केजीएफ-2 और बाहुबली-2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। समीक्षकों की तरफ से भी फिल्म को लेकर लगभग सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है।
फिल्म के रिलीज होने से पहले और रिलीज होने के बाद भी दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स की खूब चर्चा हो रही है। जब फिल्म के संगीत ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) के एक दृश्य पर विवाद (Pathaan Controversy) छिड़ा हुआ था, तब भी दीपिका के डांस की तारीफ हो रही थी। तो आइए जानते हैं कि दीपिका के डांस मूव्स को किसने कोरियोग्राफ किया है।
कोरियोग्राफर को मिल चुका है राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
दीपिका पादुकोण के डांस को बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट (Besharm Rang Choreographer Vaibhavi Merchant) ने कोरियोग्राफ किया है। ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका का जो अंदाज दर्शकों को पसंद आ रहा है, उसका श्रेय वैभवी को दिया जा सकता है। 47 साल की वैभवी बॉलीवुड के कई दिग्गजों के साथ काम कर चुकी हैं।
1999 की चर्चित फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में वैभवी ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए डांस कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। इस फिल्म का एक गाना ‘ढोली तारो ढोल बाजे’ बहुत प्रसिद्ध हुआ था। इस गाने पर ऐश्वर्या राय के डांस की खूब तारीफ हुई थी। ऐश्वर्या राय के डांस को वैभवी ने कोरियाग्राफ किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट कोरियोग्राफी का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

vaibhavi.merchant)
ऐश्वर्या राय के ही ‘कजरा-रे कजरा-रे’ डांस को भी वैभवी ने ही कोरियोग्राफ किया था। उन्होंने देवदास, धूम, वीर जारा, आजा नचले और रब ने बना दी जोड़ी जैसी हिट फिल्मों में भी बतौर कोरियोग्राफर काम किया है। साथ कई डांस-रियलिटी शो को-जज भी किया है।
दीपिका के बारे में वैभवी क्या कहती हैं?
एक इंटरव्यू में वैभवी ने दीपिका के साथ अपने तालमेल का जिक्र करते हुए कहा, “वह (दीपिका) अपने आउटफिट्स को लेकर बिल्कुल कूल थीं। मैंने ‘बेशर्म रंग’ से पहले कभी भी दीपिका के लिए कुछ कोरियोग्राफ नहीं किया था। दीपिका के साथ यह मेरा पहला गाना है और मुझे पता था कि इसके लिए मुझे कुछ खास करना होगा। मैंने दीपिका से कहा था कि मैं आपके लिए बहुत खास बनाना चाहता हूं क्योंकि यह हमारी पहली फिल्म है।”
वैभवी दीपिका पादुकोण की कॉस्ट्यूम्स डिजाइनर की भी तारीफ करती हैं। वह कहती हैं, “मैं कॉस्ट्यूम्स के लिए शालीना नथानी (Shaleena Nathani) की तारीफ करना चाहती हूं। दीपिका और शालीना के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। दीपिका गाने के हर फ्रेम में शानदार दिख रही हैं।”
लंबे समय से दीपिका के साथ काम कर रही हैं शालीना
‘बेशर्म रंग’ गाने के एक दृश्य में दीपिका पादुकोण नारंगी रंग का बिकिनी पहने नजर आती हैं। दीपिका के इस ड्रेस पर बहुत विवाद हुआ था। गाने के अन्य ड्रेस के तरह ही इस बिकिनी को भी दीपिका की डिजाइनर शालीना नथानी ने डिजाइन किया है। शालीना लंबे समय से दीपिका के साथ काम कर रही हैं।

बेशर्म रंग गाने में दीपिका और शाहरुख स्पेन में पार्टी का आनंद लेते और डांस करते दिखाए गए हैं। शालीना गाने की कॉस्ट्यूम्स डिजाइन पर बात करते हुए इंडियन एक्सप्रेस से कहती हैं, “सिद्धार्थ आनंद ने मुझे बताया था कि गाने का मिजाज क्या होगा। उन्होंने बताया था कि गाना फिल्म की कहानी से जुड़ा है। यह फिल्म का वह हिस्सा है जहां दोनों बहुत बेफिक्र है। दोनों को गाने में इस तरह दिखाना था, जैस पहले कभी नहीं दिखाया गया हो।”