Rishabh Pant Property and Car Collection: भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का उत्तराखंड में रुड़की बॉर्डर के करीब एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेहद तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं और उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा जाती है। इसके बाद गाड़ी में आग लग जाती है।
GQ की Most Influential Young Indians की लिस्ट में बना चुके हैं जगह
25 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मूल रूप से उत्तराखंड के रुड़की ही रहने वाले हैं और अपने लग्जरी और लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। ऋषभ पंत साल 2020-21 की GQ की सर्वाधिक प्रभावशाली यंग इंडियंस (Most Influential Young Indians) की लिस्ट में भी शामिल रहे हैं।
कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं ऋषभ पंत? (Rishabh Pant Net Worth)
साल 2021 में ऋषभ पंत की कुल नेटवर्थ 47 करोड़ रुपये (Rishabh Pant Networth) आंकी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंत की दिल्ली, रुड़की, हरिद्वार और देहरादून में प्रॉपर्टी हैं।
एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant Car Collection)
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। पंत ने साल 2017 में ऑडी A8 (Audi A8) खरीदी थी, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास Mercedes-Benz C-class, फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang) और मर्सिडीज जीएलई (Mercedes GLE) जैसी गाड़ियां भी हैं।
हादसे के वक्त Mercedes GLC में सवार थे Rishabh Pant
ऋषभ पंत (Rishabh Pant Car Accident News) एक्सीडेंट के वक्त Mercedes GLC में सवार थे। यह प्रीमियम एसयूवी है और एक्स शोरूम कीमत 61 लाख के आसपास है और टॉप मॉडल 67 लाख के आसपास आती है।
साल 2016 में ऋषभ पंत को IPL की नीलामी में 1.9 करोड़ रुपए मिले थे। तब इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में जब ऋषभ पंत से पूछा गया कि इन पैसों का क्या करेंगे? तो उन्होंने कहा था मैं एक घर और एक गाड़ी खरीदना चाहता हूं..। मुस्कुराते हुए कहा था ‘कार लेंगे बढ़िया सी, मुझे नहीं पता कि कौन सी कार खरीदनी चाहिए या कितने पैसे में आएगी। हां एक चीज पता है कि क्रिकेट खेलने के टाइम क्रिकेट खेलो, दूसरी चीजें अपने आप आती रहेंगी।
i20 खरीदना था सपना
इंटरव्यू में ऋषभ पंत ने कहा था कि उनकी दिली ख्वाहिश थी कि i20 उनकी पहली कार हो। उन्होंने कहा था कि मेरे पास 100 करोड़ रुपए भी हों, तब भी मैं अपनी पहली कार के तौर पर i20 खरीदना चाहता हूं।