‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फूड, ट्रैवल, शादी की योजना और जीवन के अन्य पहलुओं पर बात की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्ली-टेल्स (Curlytales) नाम के यूट्यूब चैनल पर कामिया जानी (Kamiya Jani) को दिए इंटरव्यू में इन विषयों पर विस्तार से बात किया है। कामिया जानी कर्ली टेल्स की एडिटर-इन-चीफ हैं।
राहुल गांधी को पसंद है आइसक्रीम
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आइसक्रीम खाना बहुत पसंद है। कामिया जानी ने जब सूत्रों से मिला जानकारी के आधार पर राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह एक बार में 8 से 10 आइसक्रिम खा लेते हैं? जवाब में राहुल गांधी ने बताया कि ऐसा नहीं है। मुझे आइसक्रिम पसंद है लेकिन मैं एक बार में एक या ज्यादा से ज्यादा दो आइसक्रिम खाता हूं।
ये दो सब्जियां नहीं हैं पसंद
राहुल गांधी ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें दो सब्जियां पसंद नहीं हैं। दरअसर इंटरव्यू के शुरू होने से पहले ही जब कामिया जानी ने राहुल को बताया है कि उन्होंने उनके लिए डिनर रखा है, तो राहुल ने कहा मैं सब खा लेता हूं लेकिन मुझे कटहल और मटर पसंद नहीं है।
राहुल ने बताया है कि वह अपने डाइट को लेकर बहुत सख्त हैं, इसलिए उनका खाना बोरिंग होता है। वह मांसाहारी हैं। उन्हें चिकन, मटन और सी-फूड पसंद है। राहुल को अधिक तीखा या अधिक मीठा भोजन पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि वह मीठा खाने से बहुत बचते हैं।
इंटरव्यू के दौरान राहुल ने बताया कि उनके घर पर सुबह लंच में कुछ देशी खाना बनता है और डिनर में कॉन्टिनेंटल। उन्हें तंदूर में बना खाना और ऑमलेट पसंद है। वह आम तौर पर अपने सुबह की शुरुआत एक कप कॉफी से करते हैं। दिल्ली में राहुल गांधी का फेवरेट रेस्तरां मोती महल, सागर और सर्वना भवन हैं।
राहुल को ट्रैवल करना है पसंद
जब राहुल गांधी से पूछा गया कि वह फुरसत के दिनों में कहां घूमने जाते हैं तो उन्होंने बताया है वह अपने दोस्तों के साथ साइकिल चलाने जाते हैं। राहुल गांधी को किसी विशेष पर्यटक स्थल पर घूमने जाने से ज्यादा आनंद जर्नी (सफर) में आता है। राहलु ने कहा, “मुझे हिस्ट्री और कल्चर में बहुत रुची है। उसी के आधार पर मैं तय करता हूं कि मुझे कहां जाना है।”
राहुल गांधी को सोलो ट्रैवल यानी अकेले घूमना पसंद है। और ऐसे मौकों पर उनके साथ कोई सुरक्षागार्ड भी नहीं होता। वह अक्सर इस तरह के ट्रीप पर जाते रहते हैं। उनके मुताबिक बस अपना बैगपैक करते हैं और निकल पड़ते हैं। उन्होंने इस तरह यूरोप, बर्मा, स्पेन, इटली की यात्रा की है।
शादी का क्या है प्लान?
वायनाड सांसद राहुल गांधी ने अपनी शादी की संभावना से इनकार नहीं किया है। उन्हें विवाह व्यवस्था से कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया है कि जब वह अपने लक्ष्य को पा लेंगे और उन्हें राइट पर्सन मिल जाएगा तो वह शादी कर लेंगे। उन्हें बताया कि उन्हें एक लविंग और इंटैलिजेंट इंसान पसंद है।