लाइटहाउस जर्नलिज्म को एक वीडियो और कुछ स्क्रीनशॉट मिले, जिसमें केदारनाथ के रास्ते में ट्रैफिक जाम का दावा किया गया था। जांच के दौरान हमने पाया कि यह दावा झूठा है। यह वीडियो पाकिस्तान का है और पुराना है।
क्या है दावा?
इंस्टाग्राम यूजर Kedarnath live ने हैशटैग में केदारनाथ लिखकर ये वीडियो साझा किया।
इस वीडियो का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
अन्य उपयोगकर्ता भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर अपनी जांच शुरू की।
इसके जरिए हमें ट्रिब्यून इंडिया की वेबसाइट पर एक पुरानी खबर मिली।

खबर उसी वीडियो के बारे में थी, जिसमें उल्लेख किया गया था, ‘ट्रैफिक जाम का 23 सेकेंड का वायरल वीडियो, जिसे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़े पैमाने पर भूस्खलन के बाद वापस लौट रहे पर्यटकों का बताया जा रहा है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी, कथित तौर पर फर्जी है।’
हमें यह वीडियो 25 जुलाई, 2021 को पोस्ट किए गए ‘हालात अपडेट्स’ के फेसबुक पेज पर भी मिला।
कैप्शन में कहा गया है (अनुवाद): यह शायद काघन घाटी में सबसे खराब ट्रैफिक जाम है, लोग 2 से 3 दिनों से वहां फंसे हुए हैं और ईंधन और भोजन की समस्या का सामना कर रहे हैं, हजारों लोग ईद मनाने के लिए यहां आ गए गए और अभी भी फंसे हुए हैं।
काघन घाटी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मनसेहरा जिले के बालाकोट तहसील में है।
हमें इस वीडियो का स्क्रीनशॉट एक पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट पर मिला।
26 जुलाई, 2021 की इस रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है, ‘एक निजी टीवी चैनल ने रविवार को बताया कि इस ईदुल अज़हा पर पर्यटक खैबर पख्तूनख्वा के मनसेहरा जिले की काघन घाटी में रिकॉर्ड संख्या में आए हैं, सैकड़ों हज़ारों वाहनों के कारण सड़कें जाम हो गईं और इस पर्यटन स्थल में यातायात जाम हो गया।’
हमें पाकिस्तान के ARY News के यूट्यूब चैनल पर भी ये वीडियो मिला। इस वीडियो को जुलाई 26, 2021 को अपलोड किया गया. इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया था:
Roads blocked, hotels full, tourist stuck on roads towards kaghan
निष्कर्ष: पाकिस्तान के काघन घाटी का पुराना वीडियो केदारनाथ के रास्ते में ट्रैफिक जाम का हालिया वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है।