लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान को लेकर राज्य की राजनीति में बवाल हो गया है। नीतीश कुमार ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर बयान दिया है। हालांकि उन्होंने बयान में किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन यह माना जा रहा है कि उनके निशाने पर राजद प्रमुख लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी हैं।
Nitish Kumar children controversy: क्या कहा नीतीश कुमार ने?
नीतीश कुमार ने कटिहार जिले के डंडखोरा के डुमरिया हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हट गए तो बीवी को बना दिया। अब आजकल बाल बच्चा को पैदा तो बहुत कर दिए इतना ज्यादा, पैदा करना चाहिए किसी को बाल बच्चा लेकिन उतना किया।”
याद दिलाना होगा कि बीजेपी ने इस चुनाव में परिवारवाद को मुद्दा बनाया है। लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी 15 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं जबकि उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव दो बार उप मुख्यमंत्री बन चुके हैं। दूसरे बेटे तेज प्रताप यादव भी राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं।
इस बार लोकसभा चुनाव में राजद ने लालू प्रसाद यादव की दो बेटियों को चुनाव मैदान में उतारा है। मीसा भारती को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से टिकट दिया है जबकि रोहिणी आचार्य को सारण से टिकट दिया गया है।
Misa Bharti Patliputra Lok Sabha seat 2024: मीसा भारती ने दिया जवाब
नीतीश कुमार के बयान के जवाब में मीसा भारती ने कहा, चाचा जी के लिए क्या बोलें। समझ में नहीं आता कि इस पर क्या जवाब दिया जाए, क्या बोला जाए। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार हमारे साथ थे तो क्या उनको इस बात का नहीं पता था।
मीसा भारती ने कहा कि अब जब मोदी जी ने परिवारवाद पर बोलना बंद कर दिया है तो चाचा जी ने इसकी शुरुआत कर दी है।
Tejashwi Yadav Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी बोले- नीतीश अभिभावक की तरह
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार उनके अभिभावक की तरह हैं और वह जो कुछ भी कहेंगे वह उनके लिए आशीर्वाद की तरह होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा बोलने के बजाय मुद्दों पर बात करनी चाहिए।
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी नीतीश के बयान को लेकर उन पर हमला बोला और कहा कि वह बौखलाहट में लालू प्रसाद यादव पर निजी हमले कर रहे हैं।
Mohan Bhagwat children statement: भागवत बोले- हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करें
8 साल पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि ऐसा कोई कानून नहीं है जो हिंदुओं को आबादी बढ़ाने से रोकता हो।
Babu Lal Kharadi: मंत्री ने कहा- खूब बच्चे पैदा करें लोग
इस साल जनवरी में कर्नाटक के उडुपी से बीजेपी विधायक हरीश पूंजा ने कहा था कि यदि हिंदू सिर्फ एक या दो बच्चे पैदा करते हैं तो यह काफी नहीं होगा तथा भारत में मुसलमानों की आबादी हिंदुओं से अधिक हो जाएगी। जनवरी में ही राजस्थान की भाजपा सरकार में मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने उदयपुर की एक सभा में कहा था, ‘‘लोगों को खूब बच्चे पैदा करने चाहिए। मकान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे और गैस भी सस्ती मिलेगी क्योंकि प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी भूखा और सिर पर छत के बिना नहीं रहेगा तो फिर चिंता किस बात की।’’
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज हिंदुओं से चार-चार बच्चे पैदा करने की अपील कर चुके हैं। उनके बयान के समर्थन में जोशीमठ उत्तराखंड के जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती भी उतरे थे और उन्होंने कहा था कि चार-चार नहीं हिंदू दस-दस बच्चे पैदा करें।
हिंदू फायर ब्रांड लीडर साध्वी प्राची भी हिंदुओं से चार बच्चे पैदा करने की अपील कर चुकी हैं।
राजनीति में परिवारवाद पर तेज होगी बहस
बिहार में पहले चरण में लोकसभा की चार सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं और इन सभी सीटों पर सात चरणों में मतदान होना है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में नीतीश के इस बयान के बाद राजनीति में परिवारवाद को लेकर चल रही बहस और तेज हो सकती है और लोकसभा चुनाव में यह मुद्दा बन सकता है।
दूसरे राजनीतिक दलों पर ‘परिवारवादी राजनीति’ करने का आरोप लगाने वाली बीजेपी को इससे कैसे फायदा हुआ है। जानने के लिए फोटो पर क्लिक करें।

140 करोड़ की आबादी वाले भारत में एक बड़ी आबादी पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से मरहूम है। लेकिन इसके बाद भी तमाम नेता ज्यादा बच्चे पैदा करने से जुड़े बयान देते रहते हैं।