केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अपने एक भाषण में बताया था कि उन्हें फाइटिंग वाली फिल्में अधिक पसंद आती हैं। वह बताते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कई फिल्मों को तीन से पांच बार तक देखा है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुए नितिन गडकरी ने बताया था कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उनके काम की तरीफा की थी। गडकरी ने कहते हैं, ”एक बार अमिताभ बच्चन मुझसे कह रहे थे कि आपने बहुत अच्छा काम किया है। मैंने कहा मेरी बात आप छोड़ो। मैंने आपकी जंजीर (फिल्म) तीन बार देखी थी। दीवार तीन बार देखी थी। और आनंद तो पांच बार देखी थी। दीवार और जंजीर के फाइटिंग सीन मुझे बहुत पसंद आए थे।”

बकौल नितिन गडकरी उनकी इस तारीफ पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि, ”मेरी बात छोड़िए नितिन जी। गाने अच्छे होंगे, फिल्म अच्छी होगी, तो एक साल चलेगा। लेकिन जो काम आपने किया है, वह हम 100 साल में भी नहीं भूल सकते। आपने इतने फ्लाईओवर बनाए, इतना अच्छा काम हुआ है।”

सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़ने वाले हैं अमिताभ?

कुछ माह पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमिताभ के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। मुलाकात की तस्वीर खुद नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर साझा की थी। तस्वीर में अमिताभ और गडकरी दोनों हाथ में एक डिब्बा पकड़ा, कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमिताभ बच्चन से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन के लिए समर्थन मांगा है। यह मुलाकात उसी संबंध में हुई थी।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमिताभ बच्चन से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन के लिए समर्थन मांगा है। यह मुलाकात उसी संबंध में हुई थी।

‘टाटा और महिंद्रा के लिए लोग लिखवाते हैं लेटर’

एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने किस्सा सुनाया था कि कैसे लोग उनसे टाटा और महिंद्रा की गाड़ी के लिए लेटर लिखवाने आते हैं। वह बताते हैं, ”टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे बहुत खुशी होती है, जब लोग मेरे पास आकर कहते हैं कि गाड़ी मिल नहीं रही है। वेटिंग लिस्ट है। आप चिट्ठी दे दीजिए। मुझे बहुत खुशी होती है कि इनकी कीमत बढ़ रही है।”

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा विशेष समाचार (Jansattaspecial News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 19-12-2022 at 09:40 IST