Neena Gupta Biography/Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें बॉलीवुड में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उस दौर में नीना गुप्ता के पास न तो काम था और न ही रहने के लिए ढंग की जगह। नीना गुप्ता ने उस दौर की तमाम कड़वी यादों को अपनी जीवनी ‘सच कहूं तो’ (Neena Gupta Biography) में विस्तार से जिक्र किया है और बताया कि किस तरीके से स्ट्रगलिंग पीरियड में लोगों ने एडवांटेज लेने की कोशिश की थी।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

पेंगुइन पब्लिकेशन से प्रकाशित अपनी जीवनी में नीना गुप्ता (Neena Gupta) एक वाकये का जिक्र करते हुए लिखती हैं कि किस तरीके से एक नामी डायरेक्टर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी। हालांकि उन्होंने डायरेक्टर (Film Director) का नाम नहीं लिखा है।

बड़े स्टार्स को 5 स्टार होटल और नीना गुप्ता को थ्री स्टार में ठहराया

नीना गुप्ता लिखती हैं कि ‘यह जो डायरेक्टर थे वह काफी प्रसिद्ध थे। उनके बारे में इंडस्ट्री में कहा जाता था कि औरतों के पीछे पड़े रहते थे। उन दिनों मैं उनकी एक फिल्म में काम कर रही थी और आगरा में इसकी शूटिंग चल रही थी। जब हम आगरा पहुंचे तो वहां देखा कि बड़े स्टार्स को फाइव स्टार होटल में ठहराया गया है, जबकि हम जैसे स्टार्स को थ्री स्टार होटल दे दिया गया है। वहां खाने की लाइन लगानी पड़ती थी।

अनिल कपूर भांप गए थे मुसीबत

नीना गुप्ता बताती हैं कि उस फिल्म में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। एक दिन अनिल कपूर ने देखा है कि मैं किसी चीज से परेशान हूं और असहज महसूस कर रही हूं तो मेरे पास चले आए। कहा कि अगर आपको कोई दिक्कत है तो मैं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से बात करके आपको हमारे वाले होटल में ठहरवा दूं? मुझे उनकी यह बात बहुत अच्छी लगी, लेकिन मैंने साफ मना कर दिया, क्योंकि ऐसे अनुभवों से गुजर चुकी थी। लेकिन उसके बाद जो हुआ उससे मैं दंग रह गई।

‘चीजों का इस्तेमाल नहीं करो तो जंग लग जाती है’

नीना गुप्ता लिखती हैं कि ‘उस फिल्म डायरेक्टर मेरे साथ अक्सर कोशिश करते रहते थे, लेकिन उनकी कोशिशें सफल नहीं हो रही थीं। एक दिन मैं सेट पर थी और शूटिंग चल रही थी। अचानक वह मुझे देखने लगे और कहा ‘नीना गुप्ता जी, अगर चीजों का इस्तेमाल नहीं करो तो उनमें जंग लग जाती है’। उन्होंने जिस तरीके से वह कहा था मुझे समझ में आ गया था कि उसकी कोई दूसरी मीनिंग है’।

डायरेक्टर की बात सुन सहम गई थीं नीना गुप्ता

डायरेक्टर की बात सुनकर नीना गुप्ता (Neena Gupta) सहम गई थीं। उन्हें लगा कि कोई इस तरह की गंदी और चीप बात कैसे कर सकता है। उस दिन फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही नीना फौरन बॉम्बे चली आईं। वहां आकर प्रेस में सारी घटना के बारे में सबकुछ बता दिया। नीना लिखती हैं कि प्रेस में छपने के बावजूद उस डायरेक्टर को जरा सा भी फर्क नहीं पड़ा। फिर मैंने तय किया कि मैं पिक्चर में आगे काम ही नहीं करूंगी, लेकिन मेरे करीबी लोगों ने समझाया कि अगर काम नहीं करूंगी तो वह मुझपर मुकदमा कर देंगे। इसलिये फिल्म कंप्लीट करनी पड़ेगी।

दोबारा लौटीं तो बदला था डायरेक्टर का व्यवहार

नीना गुप्ता बताती हैं (Neena Gupta Interview) कि लोगों के समझाने के बाद जब मैं दोबारा सेट पर पहुंची तो उस डायरेक्टर का व्यवहार पूरा बदला हुआ नजर आ रहा था। मेरे साथ बहुत तमीज से पेश आया। उस घटना के बाद उसके व्यवहार में भी काफी परिवर्तन आ गया था और अक्ल ठिकाने आ गई थी।