पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुईं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे की शादी (12 जुलाई) में देश-दुनिया से तमाम मेहमान पहुंचे। लेकिन, इस शाही शादी में ममता बनर्जी का पहुंचना कई लोगों को अखर रहा है।
ममता बनर्जी शादी से एक दिन पहले ही मुंबई पहुंच गई थीं। रवाना होने से पहले कोलकाता में उन्होंने एक तरह से अंबानी परिवार की शादी में जाने के अपने फैसले पर सफाई देते हुए कहा था कि मुकेश, नीता और अनंत सभी ने बार-बार उनसे आने की विनती की तो वह उनका आग्रह ठुकरा नहीं सकीं।
ममता का तर्क यह भी था कि उनके निमंत्रण पर मुकेश अंबानी कई बार पश्चिम बंगाल बिजनेस समिट में आ चुके हैं।
लेकिन, ममता बनर्जी 2017 में जब बतौर मुख्यमंत्री संभवत: पहली बार मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया गई थीं, तब भी उनकी आलोचना हुई थी। तब भी उनकी ओर से सफाई में बिजनेस समिट का ही हवाला दिया था।
बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्रियों के कई बिजनेसमैन से थे अच्छे संबंध
असल में ममता मुख्यमंत्री बनने से पहले पश्चिम बंगाल के दोनों कम्युनिस्ट मुख्यमंत्रियों (ज्योति बसु और बुद्धदेव भट्टाचार्य) पर निशाना साधती रहती थीं और उद्योगपतियों से साठगांठ का आरोप लगाती रहती थीं। उन दोनों मुख्यमंत्रियों ने भारत के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ कई बैठकें की थीं। हालाँकि, उनमें से कोई भी उनके घर नहीं गया था।

ज्योति बसु के जेआरडी टाटा, रुसी मोदी, बीरेन जे शाह, बिड़ला और गोयनका के साथ मधुर संबंध थे। उनमें से कुछ कोलकाता स्थित सीएम के आधिकारिक आवास पर डिनर या बातचीत के लिए आते रहते थे, लेकिन बसु ने कभी भी उनके घर जाकर मेहमानवाजी स्वीकार करने का अनुरोध नहीं माना।
दूसरी ओर, बुद्धदेब भट्टाचार्य ने राइटर्स बिल्डिंग स्थित अपने कार्यालय में रतन टाटा, मुकेश अंबानी और सज्जन जिंदल के साथ कई बैठकें कीं। लेकिन, उन्होंने कोलकाता के पाम एवेन्यू स्थित अपने छोटे से फ्लैट में कभी किसी को आमंत्रित नहीं किया।
पूर्व मुख्यमंत्रियों पर हमलावर रहती थीं ममता
जब ममता बनर्जी ने बंगाल की तेजतर्रार नेता के रूप में पहचान बनाई तो उन्होंने इसे दोनों के खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने बसु को एक कम्युनिस्ट विरोधी ऐसे नेता के रूप में चित्रित किया जो अपने बेटे का भविष्य बनाने के लिए उद्योगपतियों से मिलता है। विपक्ष की नेता के तौर पर ममता ने यह भी कहा था कि अगर वह सत्ता में आईं तो बसु या बुद्धदेव के नक्शेकदम पर चलना पसंद नहीं करेंगी।

एंटीलिया गयी थीं ममता बनर्जी
हालांकि, ममता बनर्जी ने अपनी बात से उलट अंबानी के घर एंटीलिया में कदम रखा। उसी घर में जिसे बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया का सबसे महंगा आवास बताया जाता है। ममता ने वहां करीब डेढ़ घंटा बिताया और अंबानी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। उनके दो मंत्री, इंद्रनील सेन और अरूप विश्वास, जो उनके मुंबई दौरे में उनके साथ थे वह भी एंटीलिया गए थे। लेकिन, जब ममता अंबानी के साथ आमने-सामने चर्चा कर रही थीं तो दोनों मंत्री वहां मौजूद नहीं थे। जब ममता जा रही थीं तो मुकेश अंबानी भी साथ आए थे और एंटीलिया के बाहर दोनों ने मीडियाकर्मियों से तस्वीरें भी खिंंचवाईं।
इस मुलाकात की आलोचना होने पर ममता के एक मंत्री प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा था, “दीदी ने पश्चिम बंगाल की एक उत्कृष्ट तस्वीर पेश की और अंबानी से राज्य में निवेश करने के लिए कहा। वह पिछले साल बिजनेस मीट के लिए बंगाल आए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने कोई निवेश नहीं किया। इसलिए मुख्यमंत्री का प्रयास बंगाल में निवेश के लिए उन्हें मनाने का था।”
बंगाल में निवेश के लिए लुभाना चाहती थीं
प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा था, “मुझे लगता है कि यह एक सकारात्मक कदम है। आख़िरकार बड़े निवेशकों को लुभाने की कुछ कोशिश तो की जा रही है। मुझे लगता है कि इसकी सराहना की जानी चाहिए।”
हालांकि, इस मुलाकात को लेकर बंगाल के राजनीतिक गलियारे में चर्चा उठी थी कि ममता नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी दोस्तों में से एक से दोस्ती करने की कोशिश कर रही हैं।
इंडिया गठबंधन के नेताओं से मिलीं सीएम ममता
इस बार की यात्रा के साथ ममता बनर्जी ने राजनीतिक मकसद जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने से पहले शुक्रवार को मुंबई में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगी। लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की इंडिया गठबंधन के इन नेताओं के साथ यह पहली बैठक होगी।
शुक्रवार की शाम उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद मीडिया से भी बात की।
ममता बनर्जी शरद पवार से भी मिलीं। हालांकि, उद्धव ठाकरे और एनसीपी के रोहित पवार की ओर से इन मुलाकातों को पारिवारिक बताया गया। लेकिन, ममता ने जरूर राजनीतिक बात की। उन्होंने कहा कि वह उद्धव ठाकरे के लिए प्रचार करने महाराष्ट्र आएंगी। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि मोदी के राज में इमरजेंसी के दौर से भी ज्यादा तानाशाही है। उन्होंने मोदी सरकार को अस्थिर भी बताया।
मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए सीएम बनर्जी ने कोलकाता में कहा था, “मुकेश जी और नीता जी ने मुझे अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। मैं नहीं भी जाती, लेकिन तीनों ने मुझसे कई बार अनुरोध किया, इसलिए मैं शादी में शामिल होने के लिए मुंबई जा रही हूं।”
‘हम राजनीतिक बातचीत करेंगे’
ममता ने आगे कहा, “उससे पहले मैं उद्धव ठाकरे से मिलूंगी। हम राजनीतिक बातचीत करेंगे क्योंकि मैं उनसे लंबे समय के बाद मिल रही हूं, खासकर लोकसभा चुनाव के बाद। मैं शरद पवार से भी उनके आवास पर मुलाकात करूंगी। कल अखिलेश यादव भी रहेंगे इसलिए मैं उनसे भी मिल सकती हूं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कब आएंगे।”
बंगाल की सीएम ने कहा, “मैं मुंबई जा रही हूं क्योंकि आप सभी जानते हैं कि मुकेश जी के बेटे की शादी है। उन्होंने मुझे कई बार निमंत्रण दिया है। मुकेश जी ने बंगाल के निमंत्रण पर कई बार बंगाल इंटरनेशनल बिजनेस समिट (बीआईबीएस) में भाग लिया है। मैं शायद नहीं जाती लेकिन उन्होंने मुझसे बार-बार अनुरोध किया। मुकेश जी, उनके बेटे और नीता जी सभी ने अनुरोध किया इसलिए मैंने जाने का फैसला किया।”
अनंत-राधिका के विवाह स्थल को काशी की थीम पर सजाया गया है
अनंत-राधिका की शादी मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में 12 जुलाई को शाही समारोह में हो रही है। विवाह समारोह स्थल को काशी की थीम पर सजाया गया है और हरेक चीज में भारतीयता की झलक हो, इसका ख्याल रखा गया है। समारोह स्थल को बनारस के घाटों जैसा बनाया गया है। मेहमान इन घाटों पर बनारस की चाट, कचौरी व पान के मजे ले सकेंगे। बाबा विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति भी बनाई गई है।
कई बड़े कलाकार करेंगे परफॉर्म
सितार, शहनाई, सरोद, राजस्थानी लोक संगीत, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और गजल सुनाने का भी इंतजाम है। शंकर महादेवन, हरिहरन, सोनू निगम, श्रेया घोषाल और कौशिकी चक्रवर्ती, अमित त्रिवेदी, नीति मोहन और प्रीतम जैसे कलाकारों की आवाज से शादी की शाम को सुरमयी बनाने की तैयारी है। लोक गायक मामे खान और ग़ज़ल कलाकार कविता सेठ के साथ-साथ पंजाबी गाने के लिए अनिल भट्ट, सुमीत भट्ट और विवेक भट्ट की भी प्रस्तुति होगी।
काशी की थीम पर हो रही शादी में ऑडियो-विजुअल माध्यम से विष्णु के दसों अवतारों के बारे में भी बताया गया। यह प्रदर्शनी शादी के बाद भी जारी रहेगी। शादी से जुड़ कार्यक्रम पिछले कई महीने से चल रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे।
अनंत राधिका की शादी की गेस्ट लिस्ट
अनंत-राधिका की इस भव्य शादी में देश-दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। मुकेश अंबानी की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के साथ ही बिजनेस सेक्टर, स्पोर्ट्स, राजनीति समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी शामिल हैं। अंबानी के विदेशी मेहमानों का जिक्र करें, तो खेल जगत की दिग्गज हस्ती फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम, कैनेडियन रैपर और सिंगर ड्रैक (Drake), अमेरिकी सिंगर लाना डेल रे (Lana Del Rey), अमेरिकी रियलिटी स्टार किम कार्दशियन और उनकी बहन शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचे हैं। अनंत-राधिका को आर्शीवाद देने के लिए ठाकरे फैमिली के अलावा देवेंद्र फड़नवीस और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को आमंत्रित किया गया है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और राबड़ी देवी भी मुंबई पहुंचे हैं।