केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammad Khan) इन दिनों अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनकी राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से अक्सर ठनी रहती है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब दोनों की तनातनी की खबर न आए। छात्र राजनीति से सियासत में कदम रखने वाले आरिफ मोहम्मद खान की पहचान एक ऐसे नेता की रही है जो तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) के पिता चाहते थे कि उनका बेटा डॉक्टर बने। आरिफ मोहम्मद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई के लिए दाखिला भी ले लिया। खान के परिवार का राजनीति से पुराना ताल्लुक था।
मेडिकल की पढ़ाई छोड़ ले लिया था BA में दाखिला
AMU पहुंचते ही आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए और पहले ही साल जनरल सेक्रेटरी का चुनाव जीत गए। आरिफ मोहम्मद खान अगले साल फिर चुनाव मैदान में उतरे और इस बार अध्यक्ष बन गए। उन्हें लगा कि मेडिकल की पढ़ाई के साथ राजनीति करनी मुश्किल है, इसलिए उन्होंने एमबीबीएस बीच में छोड़ दिया और बीए में दाखिला ले लिया।
AMU से निकाल दिया गया था
AMU में स्टूडेंट यूनियन की राजनीति के दौरान आरिफ मोहम्मद खान अक्सर सुर्खियों में रहे। उन्होंने कैंपस में मुस्लिम धर्म गुरुओं के आने पर रोक लगा दी। एक वर्ग ने इसका तीखा विरोध भी किया और उस वक्त खासा हंगामा हुआ था। बाद में उन्हें AMU से निकाल दिया गया था।
26 साल की उम्र में बन गए थे विधायक
छात्र राजनीति के बाद आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) सक्रिय राजनीति में उतरे और महज 26 साल की उम्र में जनता पार्टी के टिकट पर बुलंदशहर के स्याना से चुनाव जीतकर विधायक बन गए। बाद में वे कांग्रेस में शामिल हुए। वीपी सिंह और राजीव गांधी की कैबिनेट में मंत्री भी रहे।
हालांकि शाहबानो केस में राजीव गांधी से मतभेद के बाद आरिफ मोहम्मद खान ने इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस छोड़ने के बाद खान मायावती की पार्टी बीएसपी में आए, और फिर बीजेपी का रुख किया।
कौन-कौन हैं परिवार में? (Arif Mohammad Khan Family Details)
आरिफ मोहम्मद खान जितना सुर्खियों में रहते हैं, परिवार उतना ही लाइमलाइट से दूर रहता है। आरिफ मोहम्मद खान ने रेशमा आरिफ से शादी की है। बहुत कम लोग जानते हैं कि आरिफ मोहम्मद खान की पत्नी रेशमा आरिफ भी विधायक रह चुकी हैं। उन्होंने कानपुर से जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीतकर विधानसभा पहुंची थीं। रेशमा आरिफ वकील भी रही हैं।
क्या करते हैं आरिफ मोहम्मद खान के दोनों बेटे?
आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) के दो बेटे हैं, मुस्तफा आरिफ और कबीर आरिफ। केरल विधानसभा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मुस्तफा आरिफ पेशे से वकील हैं। वह दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं और तमाम सोशल वर्क में भी सक्रिय हैं।
वहीं, छोटे बेटे कबीर आरिफ ट्रेंड पायलट रह चुके हैं। कबीर की दिलचस्पी ऑर्गेनिक फार्मिंग में थी और बाद में इसी को पैशन बना लिया। आरिफ अहमद खान के छोटे बेटे कबीर आरिफ बुलंदशहर के स्याना में अपने पैतृक गांव में ही ज्यादा वक्त बिताते हैं। यहीं ऑर्गेनिक फार्मिंग करते हैं और नए-नए प्रयोग करते नजर आते हैं।