शिवसेना (Shiv Sena) के दो गुटों के बीच तकरार पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की संवैधानिक बेंच ने 15 फरवरी को दूसरे दिन सुनवाई शुरू की। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की अगुवाई वाली बेंच 5 जजों की बेंच में जस्टिस एमआर शाह, जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा भी शामिल हैं।

वहीं, उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) पेश हो रहे हैं, तो महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की तरफ से चर्चित एडवोकेट हरीश साल्वे बहस कर रहे हैं। 15 फरवरी को सुनवाई के दौरान हरीश साल्वे ने दलील रखनी शुरू की। इस दौरान उद्धव ठाकरे की तरफ से पेश हो रहे वरिष्ठ एडवोकेट कपिल सिब्बल अपनी माइक ऑफ करना भूल गए और अपने जूनियर से कुछ चर्चा करने लगे।

हरीश साल्वे बोले- सुन रहा हूं जूनियर से क्या कह रहे

Bar & Bench की रिपोर्ट के मुताबिक इस पर हरीश साल्वे (Harish Salve) ने सिब्बल को टोकते हुए कहा कि मुझे ‘मिस्टर सिब्बल की आवाज सुनाई दे रही है, क्योंकि उनकी माइक ऑन है… मैं सुन रहा हूं कि वह अपने जूनियर से क्या कह रहे हैं। इस पर सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा कि मैं कोई सरकार की गुप्त बात थोड़े ही बता रहा हूं….। जिस पर हरीश साल्वे ने कहा- अच्छा अब तक…।

Harish Salve, DY Chandrachud, Supreme Court

CJI डीवाई चंद्रचूड़ क्या बोले?

कपिल सिब्बल और हरीश साल्वे (Harish Salve) की इस बातचीत के बीच चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘वह (सिब्बल) अभी केवल चेतावनी दे रहे हैं…’।

आपको बता दें कि पहले दिन (14 फरवरी) की सुनवाई के दौरान भी कई हल्के-फुल्के वाकये हुए थे। कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) एक पेपर पर लिखा कुछ पढ़ने लगे। तो CJI चंद्रचूड़ ने उन्हें टोका कि आप पेपर पर क्या पढ़ रहे हैं? इस पर सिब्बल ने जवाब दिया कि मैं अभी सीखने का प्रयास कर रहा हूं और मुझे हाइब्रिड मैटेरियल यूज करने की इजाजत दें। इस पर चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) ने मुस्कुराते हुए कहा था कि ‘आप चाहे तो मैं आपके लिए दोबारा ट्रेनिंग सेशन आयोजित कर सकता हूं…’।