लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल किया जा रहा एक वीडियो मिला। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजार पर चादर चढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कई पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि यह वीडियो उनके दरगाह जाने का है।

जांच के दौरान, हमने पाया कि यह वीडियो 2018 का है और उनके कबीर समाधि स्थल पर जाने का है।

क्या है दावा?

X यूजर ए. के. तिवारी ने अपने प्रोफाइल पर झूठे दावों के साथ वीडियो साझा किया।

अन्य यूजर्स भी इसी तरह के दावों के साथ वीडियो साझा कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वायरल वीडियो को InVid टूल पर अपलोड करने के बाद उससे प्राप्त कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करके जांच शुरू की।

हमें ANI News के YouTube चैनल पर एक वीडियो मिला

कैप्शन में लिखा था (अनुवाद): पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी ने कबीर समाधि स्थल का दौरा किया – उत्तर प्रदेश समाचार। वीडियो 28 जून, 2018 को अपलोड किया गया था।

हमें इस बारे में कई खबरें भी मिलीं

रिपोर्ट में बताया गया था: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में कबीर समाधि स्थल का दौरा किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। संत कबीर नगर जिले के मगहर शहर में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पीएम मोदी आज लखनऊ पहुंचे।

निष्कर्ष: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के कबीर समाधि स्थल पर जाने का पुराना वीडियो हाल ही का बताकर गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। दावा भ्रामक है।