पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून, 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसक घटनाएँ हुईं। इस बीच, लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह मुर्शिदाबाद का है।

जांच के दौरान हमने पाया कि वीडियो पुराना है और राजस्थान का है। वायरल दावा भ्रामक है।

क्या है दावा?

X यूजर मुथुकुमार सुब्बैया ने अपने प्रोफ़ाइल पर वीडियो शेयर किया है।

अन्य यूजर भी इसी तरह के दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जाँच पड़ताल:

हमने वीडियो को InVid टूल पर अपलोड करने के बाद उससे प्राप्त कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।

हमें AAP राजस्थान की प्रोफाइल पर 10 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया एक फेसबुक वीडियो मिला।

कैप्शन में कहा गया है: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में जमीन पर कब्जा करने के लिए अपराधियों की दिनदहाड़े गुंडागर्दी! भाजपा के आने से अपराध का गढ़ बना राजस्थान। हर भाजपा गरीब राज्य में यही हो रहा है

अनुवाद: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में जमीन पर कब्जा करने के लिए बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े गुंडागर्दी! भाजपा के आने से राजस्थान अपराध का गढ़ बन गया है। यह हर भाजपा शासित राज्य में हो रहा है

हमें oneindia.com की वेबसाइट पर इस घटना के बारे में एक समाचार रिपोर्ट मिली।

हमें etvbharat.com और indiatv.in पर भी इसके बारे में एक रिपोर्ट मिली।

रिपोर्ट में कहा गया है: राजधानी जयपुर के मालपुरा गेट थाना इलाके में बदमाशों का आतंक देखने को मिला। करीब 50 से 60 बदमाश प्लॉट की जमीन पर कब्जा करने के लिए गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे और परिवार के सदस्यों पर पथराव कर दिया। बदमाशों ने प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की। सभी बदमाश भरतपुर के बताए जा रहे हैं। पथराव से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर मालपुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उपद्रवी पथराव करते नजर आ रहे हैं।

निष्कर्ष: जयपुर में जमीन विवाद के पुराने वीडियो को मुर्शिदाबाद हिंसा का बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा भ्रामक है।