लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का एक वीडियो मिला है। यह वीडियो हैरिस के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उतरने से पहले शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में कमला हैरिस कहती सुनाई दे रही हैं, (Today is today. And yesterday was today yesterday. Tomorrow will be today tomorrow. So live today so that future today will past today, as it is tomorrow) ‘आज आज है। और कल आज था। कल आज होगा। इसलिए आज जियो ताकि भविष्य का आज अतीत बन जाए, क्योंकि यह कल है।’
जांच के दौरान हमने पाया कि वीडियो को डिजिटली बदला गया था। वायरल दावा झूठा है।
क्या है दावा?
X यूजर Smita Deshmukh ने वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया।

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।
https://archive.ph/sC1if
अन्य उपयोगकर्ता भी यही वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने वीडियो से कीफ्रेम निकालकर जांच शुरू की और फिर मूल वीडियो का पता लगाने के लिए उसी पर रिवर्स इमेज सर्च चलाया। हमने बैकग्राउंड में लोगों को प्लेकार्ड पकड़े हुए भी देखा, जिस पर लिखा था प्रजनन स्वतंत्रता। रिवर्स इमेज सर्च और गूगल कीवर्ड सर्च को मिलाकर हमें एक साल पहले न्यूयॉर्क पोस्ट के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला।
वीडियो में उन्होंने दावे में लिखे गए वायरल वाक्य को नहीं कहा।
हमें इस कार्यक्रम का फेसबुक लाइव भी मिला।
वीडियो में 57वें मिनट पर, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भाषण देने के लिए मंच पर बुलाया गया। लाइव वीडियो में उन्होंने वायरल बयान नहीं दिया, “आज आज है। और कल आज था। कल आज होगा। इसलिए आज जियो ताकि भविष्य का आज अतीत बन जाए, जैसा कि कल है।”
यह भाषण रिप्रोडक्टिव फ़्रीडम फ़ॉर ऑल के फ़ेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था।
हमें कमला हैरिस द्वारा दिए गए भाषण की प्रतिलिपि भी मिली।

हमें यहां भी वायरल बयान नहीं मिला।
हमें 2023 में रॉयटर्स और एपी की एक न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली, जिसमें कहा गया था कि वायरल वीडियो को डिजिटली बदला गया है। संपादित वीडियो पिछले साल से वायरल किया जा रहा है।
निष्कर्ष: कमला हैरिस ने अपने भाषण के दौरान कोई भ्रामक बयान नहीं दिया। वायरल वीडियो को डिजिटली बदला गया है और यह पिछले साल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है।