Asia Cup 2022: क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2022 जारी है। दो ग्रुप में तीन-तीन टीम यानी कुल 6 टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीम है। ग्रुप B में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है। 1 सितंबर को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से हरा दिया। जीत के बाद चमिका करुणारत्ने ने नागिन डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मुकाबले में नागिन डांस का प्रदर्शन हुआ हो। आइए जानते हैं कैसे क्रिकेट के सेलिब्रेशन से कैसे जुड़ गया नागिन डांस और श्रीलंका-बांग्लादेश टीम इसका इस्तेमाल एक दूसरे को चिढ़ाने के लिए क्यों करती है?

कैसे हुई शुरुआत?

साल 2016 की बात है। बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज नजमुल इस्लाम BPL (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में राजशाही किंग्स के लिए खेल रहे थे। इसी दौरान एक मैच में उन्होंने विकेट लेने के बाद किसी फन फैलाए कोबरा की तरह अपने हाथ को ऊपर उठा सेलिब्रेट किया। नजमुल की इस हरकत को देखकर कप्तान टीम के कप्तान डैरेन सैमी ने डरने का नाटक किया। यह पूरा दृश्य काभी मजेदार था। इसके बाद से नागिन डांस नजमुल का ट्रेडमार्क बन गया।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कैसे आया नागिन डांस?

नजमुल ने फरवरी 2018 में बांग्लादेश के लिए अपना पहला टी-20 मैच खेला था। यह मैच श्रीलंका के साथ था। नजमुल ने इस मैच में चार विकेट लिए और जमकर नागिन डांस किया। नजमुल की गेंदबाजी का शिकार होने वालों में धनुष्का गुणतिलका का नाम भी शामिल था। अगले मैच में श्रीलंका के गुणतिलका ने दो विकेट लेकर अपनी टीम को जिताया। उस टी-20 सीरीज को श्रीलंका जीत गई थी और जीतने के बाद गुणतिलका ने नागिन डांस अपना बदला लिया था।

ताजा डांस चार साल पुराना बदला

1 सितंबर को मिली जीत के बाद नागिन डांस कर श्रीलंका ने बांग्लादेश से चार साल पुराना बदला ले लिया। मार्च 2018 में श्रीलंका में निदाहास ट्रॉफी का आयोजन हुआ था। बांग्लादेश ने श्रीलंका को उसकी ही जमीन पर हराकर टूर्नामेंट से नॉक ऑउट कर दिया था। तब अपनी जीत के बाद बांग्लादेश ने मैदान पर जमकर नागिन डांस किया था। अब श्रीलंका की टीम ने उसका बदला ले लिया है।