Gujarat CM Bhupendra bhai Patel Lifestyle and Property Details: भूपेंद्र पटेल ( Bhupendra Patel ) दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) बनने को तैयार हैं। घाटलोडिया सीट (Ghatlodia Seat) से रिकॉर्ड वोट से जीतने वाले भूपेंद्र पटेल की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है और वह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) की गुड बुक में भी शामिल हैं। गुजरात में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने भूपेंद्र पटेल (Bhupendrabhai Patel) की खूब तारीफ की थी और कहा था कि ‘मैंने पहले ही कह दिया था कि भूपेंद्र, नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ेगा…और वह कर दिखाया’।

कौन हैं भूपेंद्र पटेल? (Bhupendrabhai Patel Patel Biography)

15 जुलाई 1962 को अहमदाबाद (Ahmedabad) में जन्मे भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) पेशे से सिविल इंजीनियर और बिल्डर रहे हैं। गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल के पिता का नाम रजनीकांत पटेल (Rajnikant Patel ) है। पत्नी का नाम हेतल पटेल (Bhupendra Patel Wife Htal Patel) और बेटे का नाम अनुज पटेल है, जबकि बहू का नाम देवांशी पटेल है। पटेल, सीएम बनने से पहले अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (Ahmedabad Urban Development Authority) के चेयरमैन भी रह चुके हैं। 

RSS से जुड़े रहे हैं भूपेंद्र पटेल, सरकारी कॉलेज से पढ़ाई (Bhupendra Patel Political Career)

भूपेंद्र पटेल ने शुरुआती पढ़ाई लिखाई जेबी शाह ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल अहमदाबाद से की है। इसके बाद साल 1982 में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, अहमदाबाद से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में सक्रिय रहे भूपेंद्र पटेल ने साल 1995 में सक्रिय राजनीति ज्वाइन की थी। साल 1999 में मेमनगर नगर पालिका के अध्यक्ष चुने गए। फिर साल 2008 से 2010 तक अहमदाबाद नगर निगम (Ahmedabad Municipal Corporation) के उपाध्यक्ष भी रहे। 

सादगी के लिए चर्चित हैं भूपेंद्र पटेल, दादा के नाम से पुकारते हैं करीबी

भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) अपनी साफ-सुथरी और सादगी भरी छवि के लिए जाने जाते हैं। उनके करीबी उन्हें दादा के नाम से भी पुकारते हैं। प्रधानमंत्री मोदी उन्हें ‘मक्कम’ यानी अडिग और मृदुभाषी मुख्यमंत्री कहते हैं। कड़वा पाटीदार समाज से ताल्लुक रखने वाले भूपेंद्र पटेल की खासकर पाटीदार वोटर्स (Patidar Voters) में जबरदस्त पैठ और लोकप्रियता है। इसी पैठ के बूते इस बार उन्होंने घाटलोडिया सीट से 1.92 लाख वोट के मार्जिन से जीत हासिल की। 

Bhupendra Patel Wife, Bhupendra Patel Family, Bhupendra Patel
भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में उनका परिवार। (Photo-ANI)

कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं भूपेंद्र पटेल? (Gujarat CM Bhupendra Patel Property-Net Worth)

भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel Property Details) ने इस बार यानी साल 2022 में जो चुनावी हलफनामा दिया है. उसमें उन्होंने बताया कि उनके पास 8 करोड रुपए से ज्यादा (8,22,80,688) की संपत्ति है, जबकि डेढ़ करोड़ (1,53,10,680) के आसपास कर्ज भी है। भूपेंद्र पटेल के पास कुल 3,63,40,688 रुपए की चल संपत्ति है, जबकि 4,59,40,000 की अचल संपत्ति है। भूपेंद्र पटेल ने चुनावी हलफनामे में अपनी आमदनी का जरिया सैलरी, रेंट और अन्य इनकम बताया है। जबकि उनकी पत्नी दुकानों के किराए और बिजनेस से कमाती हैं। 

परिवार के पास सिर्फ एक एक्टिवा स्कूटर (Bhupendra Patel Vechile Details)

भूपेंद्र पटेल के परिवार के नाम सिर्फ एक एक्टिवा स्कूटर हैय़  भूपेंद्र पटेल ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके नाम पर एक भी गाड़ी नहीं है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 2007 मॉडल की एक होंडा एक्टिवा स्कूटर है, जिसकी कीमत 42865 बताई है। 

पति-पत्नी के पास 75 लाख की सोने-चांदी और डायमंड की ज्वेलरी  

भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel Jewellery) की पत्नी ज्वेलरी की कफी शौकीन हैं। उनके पास सोने-चांदी के 4 किलो से अधिक के गहने हैं। इसमें 950 ग्राम सोने की ज्वेलरी है जबकि 3  किलो  650 ग्राम चांदी की ज्वेलरी  है। इसी तरह खुद भूपेंद्र पटेल के पास  करीब 25 लाख रुपये की डायमंड की ज्वेलरी है।