PM Modi Gifts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में आए दुनिया के शीर्ष नेताओं को भारतीय कला और संस्कृति से जुड़ा तोहफा दिया है। सभी तोहफे चुनावी राज्य गुजरात और हिमाचल प्रदेश की पहचान से जुड़े हैं।

अमेरिका को कांगड़ा मिनिएचर पेंटिंग

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को कांगड़ा की प्रसिद्ध मिनिएचर पेंटिंग (Kangra miniature painting) दी है। कांगड़ा मिनिएचर पेंटिंग्स को हिमाचल के सिद्धहस्त कलाकर प्राकृतिक रंगों से बनाते हैं। आमतौर पर इन पहाड़ी पेंटिंग्स में ‘श्रृंगार रस’ या प्राकृतिक पृष्ठभूमि पर प्रेम को दिखाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी बाइडेन को जो पेंटिंग गिफ्ट की है, उसमें भी पेड़, बादल, चिड़ियों और घास की पृष्ठभूमि पर कृष्ण, राधा, गाय और बछड़ा को दिखाया गया है।

Kangra miniature painting (Photo: DD News)

ब्रिटेन को माता नी पछेड़ी

ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को पीएम मोदी ने अहमदाबाद की ‘माता नी पछेड़ी’ (Mata Ni Pachedi) तोहफे में दिया। behind the mother goddess को गुजराती में ‘माता नी पछेड़ी’ कहते हैं। यह हाथ से बना कपड़ा होता है। ‘माता नी पछेड़ी’ कला 3000 वर्ष से अधिक पुरानी बतायी जाती है। इस कला में कपड़े पर देवी के विभिन्न स्वरूपों और उससे जुड़ी किवदंतियों का चित्रण किया जाता है।

Mata Ni Pachedi (Photo: DD News)

ऑस्ट्रेलिया को पिथौरा

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज (Anthony Albanese) को छोटा उदयपुर का का प्रसिद्ध ‘पिथौरा’ (Pithora) गिफ्ट किया। पिथौरा एक एक अनुष्ठानिक जनजातीय लोक कला है, जिसे गुजरात के छोटा उदयपुर निवासी राठवा कारीगर बनाते हैं।

Pithora (Photo: DD News)

इटली को पटोला दुपट्टा

इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) को प्रधानमंत्री मोदी ने पाटन का ‘पटोला दुपट्टा’ (Patan Patola Dupatta) भेंट स्वरूप किया है। पटोला दुपट्टा उत्तरी गुजरात के पाटन क्षेत्र में बुना जाता है।

Patan Patola Dupatta (Photo: DD News)

इंडोनेशिया को चांदी का कटोरा

जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) को गुजरात के सूरत में बना चांदी का कटोरा गिफ्ट किया है। इसके अलावा विडोडो को हिमाचल प्रदेश के किन्नौरी का शॉल भी उपहार में दिया गया है।

Silver Bowl and Kinnauri Shawl (Photo: DD News)

स्पेन को कनाल ब्रास सेट

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) को उपहार में मंडी और कुल्लू का कनाल ब्रास सेट (Kanal Brass Set) दिया गया है। यह हिमाचल के पारंपरिक वाद्ययंत्रों में से एक हैं। हालांकि अब कनाल ब्रास सेट का इस्तेमाल सजावट की वस्तु के रूप में भी होने लगा है।

Kanal Brass Set (Photo: DD News)