पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस (KV Thomas) खानपान के शौकीन हैं और अक्सर दावत देते रहते हैं। केवी थॉमस फूड डिप्लोमेसी के जरिए तमाम दलों के नेताओं से जुड़ने का प्रयास करते हैं और मेल-मुलाकात करते रहते हैं। आपको बता दें कि केवी थॉमस को कांग्रेस ने पिछले साल भले ही पार्टी से निकाल दिया हो, लेकिन केरल सरकार ने हाल में उन्हें राजधानी में अपना विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है। नई जिम्मेदारी के बाद केवी थॉमस दोबारा एक्टिव हो गए हैं और फूड डिप्लोमेसी के जरिए नेताओं को साधने की कोशिश कर रहे हैं।
VP जगदीप धनखड़ ने क्या इच्छा जताई?
पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस (KV Thomas) हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) से मुलाकात करने पहुंचे। इसी बातचीत के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केरल के अपने तमाम दोस्तों का जिक्र किया और बताया कि किस तरीके से उन्हें वहां के कई खानपान खासे पसंद हैं। जिसमें पुट्टु-कडाला और अप्पम खास हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कराई व्यवस्था
केवी थॉमस (KV Thomas) ने वादा किया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को जब भी दिल्ली में केरल के इन ऑथेंटिक व्यंजनों को खाने की इच्छा होगी तो यहां भी उपलब्ध होगा। उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद लौटते ही थॉमस ने बकायदा इसकी आधिकारिक व्यवस्था भी करा दी। इस व्यवस्था के तहत उपराष्ट्रपति भवन में जब भी दक्षिण, खासकर केरल के इन व्यंजनों की आवश्यकता होगी तो व बाकायदे केरल हाउस के शेफ वहां जाएंगे।
सचिन पायलट का किसान लंच भी चर्चा में
केवी थॉमस इकलौते ऐसे नेता नहीं है जो फूड डिप्लोमेसी में भरोसा रखते हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने भी हाल ही में ”किसान लंच” का आयोजन किया, जो खासा चर्चा में रहा। इस लंच में खासतौर पर मोटे अनाज से बने व्यंजन परोसे गए। ‘किसान लंच’ की शुरुआत सचिन पायलट (Sachin Pilot) के पिता राजेश पायलट ने की थी और हर साल इसका आयोजन किया जाता है। मकसद खेती-किसानी से जुड़े लोगों और दिल्ली की मीडिया के संपर्क में रहा जाए।
सचिन पायलट (Sachin Pilot) की लंच पार्टी में मोटे अनाज के व्यंजनों के अलावा, सीधे खेत से लाए गए गाजर, मूली, हरी मिर्च व लहसुन की चटनी, अमरूद, बेर जैसी चीजें परोसी गईं।