अंकिता देशकर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक तस्वीर धड़ल्ले से साझा की जा रही है। दावा किया जा रहा था कि यह आखिरी विशाल निएंडरथल की तस्वीर है। हमनें अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर AI (Artificial Intelligence) द्वारा तैयार की गई है।
क्या हो रहा है वायरल?
ट्विटर यूजर Victor Mochere ने वायरल तस्वीर साझा कर लिखा: The Last Neanderthal Giant
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें। बाकी यूजर्स भी ट्विटर और फेसबुक पर यही दावा साझा करते दिख रहे है।
जांच पड़ताल:
हमने निएंडरथल के बारे में और पढ़कर अपनी जांच शुरू की। हमें पता चला कि निएंडरथल हमारे सबसे करीबी विलुप्त मानव रिश्तेदार हैं।
यह पाया गया कि यह प्रजाति 40,000 वर्षों से भी पहले विलुप्त हो चुकी है। हमने यह देखने के लिए गेटी इमेजेस की भी जांच की कि क्या एक विशाल निएंडरथल कभी चित्रित किया गया था, लेकिन हमें कोई चित्र नहीं मिला।
इसके बाद हमने इस तस्वीर को यांडेक्स पर सर्च किया। हमें यह तस्वीर एक वेबसाइट पर मिली, जहां मिडजर्नी के जरिए बनाई गई तस्वीरों को पोस्ट किया गया था। इसलिए यह एक सुराग था कि फोटो AI जनरेटर ‘मिडजर्नी’ का उपयोग करके बनाई गई थी।
हमने फोटो को गौर से देखा और पाया कि पृष्ठभूमि और लोगों के चेहरे धुंधले हैं, जो आमतौर पर एआई से बनी फोटो में होता है। हमें रेडिट पर पोस्ट की गई तस्वीर भी मिली। यह छवि ‘मिडजर्नी’ नामक समुदाय में पोस्ट की गई थी।
हमें यह तस्वीर 26 अप्रैल को मिडजर्नी के एक टेलीग्राम चैनल पर अपलोड हुई भी मिली। जांच करने पर हमने यह भी पाया कि अब तक के सबसे लम्बे आदमी रॉबर्ट वाडलो (यूएसए) थे।
निष्कर्ष: निएंडरथल विशालकाय की वायरल फोटोज नकली हैं और एआई का उपयोग करके बनाई गई हैं। (सोर्स- लाइटहाउस जर्नलिज्म)
