महायुति गठबंधन की जीत के बाद 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें दिव्यांग लड़की उनके माथे पर तिलक लगाती हुई दिखाई दे रही है। यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो हाल ही का है। जांच के दौरान हमने पाया कि वीडियो पुराना है और इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या है दावा?

X यूजर @NaMo_Bharathan ने अपने प्रोफाइल पर भ्रामक दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

अन्य यूजर्स भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो डाउनलोड करके और उसे InVid टूल के ज़रिए चलाकर जांच शुरू की।

हमने वीडियो से प्राप्त स्क्रीनशॉट पर रिवर्स इमेज सर्च चलाया।

हमें यह वीडियो एक साल पहले फेसबुक पर रील के रूप में अपलोड किया हुआ मिला।

हमें यह 28 जून, 2023 को अपलोड किए गए फ्री प्रेस जर्नल के एक्स हैंडल पर भी मिला।

हमें कई वेबसाइटों पर एक लेख के साथ इस्तेमाल किया गया एक स्क्रीनशॉट मिला। लेख जून 2023 में प्रकाशित हुए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में जलगांव में दिव्यांगों के लिए दीपस्तंभ फाउंडेशन की पहल “मनोबल” का दौरा किया। भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर “मनोबल” की अपनी यात्रा की तस्वीरें और विवरण साझा किए, जहाँ उन्होंने विशेष रूप से विकलांग बच्चों से मुलाकात की। तस्वीरों में, फडणवीस को दीपस्तंभ फाउंडेशन के “मनोबल” में विकलांग बच्चों के साथ बातचीत करते और समय बिताते हुए देखा जा सकता है। इनमें से एक तस्वीर में एक दिव्यांग लड़की फडणवीस के माथे पर तिलक लगाती हुई दिखाई दे रही है। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

इस वीडियो को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है।

निष्कर्ष: 2023 का पुराना वीडियो जिसमें देवेंद्र फडणवीस ने दीपस्तंभ फाउंडेशन का दौरा किया था, जहां उन्होंने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की थी, अब हाल ही का बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल दावा भ्रामक है।