लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही एक पोस्ट मिली, जिसमें एक लड़का खड़े होकर एक बड़े खंभे से नट-बोल्ट निकालने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा था। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत का है। लेकिन जाँच के दौरान हमने पाया कि यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है।
क्या है दावा?
X यूजर सुधीर मिश्रा ने अपने हैंडल पर यह पोस्ट शेयर की है।
पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।
https://archive.ph/zgvGN
अन्य यूजर भी इसी तरह के दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।
इसके ज़रिए हमें YouTube चैनल Awan Jhanzeb पर एक साल से ज़्यादा पहले अपलोड किया गया एक वीडियो मिला।
अनुवाद: ऐसे चोरों के बच्चे। मंज़ूर कॉलोनी अवामी चौक पहाड़ी शहर मारवाट पार्क हमने फिर कैप्शन पर Google कीवर्ड खोज की और वीडियो को कई प्लेटफार्मों पर पाया।
यह वीडियो हमें फेसबुक पेज ‘नेशन ऑफ पाकिस्तान न्यूज’ पर मिला।

वीडियो का शीर्षक था: ऐसे चोरों के बच्चे हैं, जो दिन में स्ट्रीट लाइट केबल काट रहे हैं, कोई पूछने वाला नहीं है। मंज़ूर कॉलोनी अवामी चौक हिल टाउन मरवत पार्क सभी #सभीपाकिस्तान #कराची…
वीडियो को फेसबुक यूजर फरहान अली ने 2023 में भी पोस्ट किया था।

मंज़ूर कॉलोनी कराची का एक मोहल्ला है। हमने गूगल मैप्स पर भी लोकेशन सर्च की और हमें गूगल मैप्स पर लोकेशन मिल गई।
निष्कर्ष: खंभे से नट और बोल्ट निकालने की कोशिश कर रहे एक लड़के का वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, भारत का नहीं। वायरल दावा गलत है।