अंकिता देशकर
हाल में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर पर चोट लगी थी। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सीएम बनर्जी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लाइटहाउस जर्नलिज्म ने अपनी जांच के दौरान पाया कि पोस्ट में इस्तेमाल की गई दो तस्वीरों में से एक पुरानी है और हाल की घटना से संबंधित नहीं थी। जिस दावे के साथ तस्वीर शेयर की जा रही है वह भी फर्जी है।
क्या वायरल हो रहा है?
X यूजर @naturalphoton ने वायरल तस्वीर अपने प्रोफाइल पर शेयर की है।
अन्य यूजर्स भी उसी तस्वीर को उसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
कैसे हुई पड़ताल?
हमने अपनी जांच दोनों तस्वीरों के रिवर्स इमेज सर्च से शुरू की। सबसे पहले हमने उस तस्वीर की जांच की, जिसमें खुला घाव दिख रहा है। हमें यह तस्वीर कई मीडिया संगठनों की वेबसाइट पर मिली।

हाल ही में 14 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माथे पर चोट लग गई थी। जख्म गहरा था इसलिए डॉक्टर को टांके लगाने पड़े थे, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
फिर हमने दूसरी तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसमें वह अपने माथे पर पट्टी लगाए नजर आ रही हैं। हमें इंडिया टुडे की वेबसाइट पर एक आर्टिकल में ऐसी ही तस्वीर मिली। लेख 24 जनवरी, 2024 को अपडेट किया गया था।

रिपोर्ट में बताया गया है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी बर्धमान से कोलकाता लौटते समय एक मामूली कार दुर्घटना में घायल हो गईं।
वायरल तस्वीर पर एबीपी लाइव का लोगो था, साथ ही तस्वीर के दाईं ओर कमेंट बॉक्स का विकल्प दिख रहा था, इसलिए हमें संदेह था कि स्क्रीनशॉट रील से लिया गया हो सकता है।
इसके बाद दोबारा रिवर्स इमेज सर्च चलाएं। हमें एबीपी आनंद फेसबुक पेज पर एक रील मिली।
हमें एबीपी आनंदा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वह रील भी मिली जिसमें वह दुर्घटना के बाद मीडिया को संबोधित करती नजर आ रही थीं।
वीडियो 7 हफ्ते पहले अपलोड किया गया था।
निष्कर्ष: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की असंबद्ध तस्वीर यह दावा करते हुए साझा की जा रही है कि हाल ही में गिरने के बाद उनके सिर पर लगी चोट का स्थान बदल गया है। वायरल दावा झूठा है। दावे के साथ शेयर की गई तस्वीर पुरानी है।
