लाइटहाउस जर्नलिज्म को विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एक वीडियो मिला, जिसे एक्स पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया गया कि गांधी हिंदुओं को धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि वे सोचें, क्योंकि एक दिन भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी और फिर कांग्रेस ही कार्रवाई करेगी।

जांच के दौरान हमने पाया कि यह दावा झूठा है। राहुल गांधी ने हिंदुओं को धमकाया नहीं, बल्कि चुनावी बॉन्ड के बारे में बात की।

क्या है दावा?

एक्स यूजर शोभनाथ शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो के साथ वायरल दावे को शेयर किया।

पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।

https://archive.ph/zz2Iq

अन्य यूजर भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने रिवर्स इमेज सर्च और कीवर्ड सर्च के संयोजन का उपयोग करके जांच शुरू की।

हमें CNBC-Awaaz के X हैंडल पर बिल्कुल वही वीडियो मिला, जिस क्लिप का इस्तेमाल झूठे दावे के साथ किया जा रहा था।

कैप्शन: चुनावी बॉन्ड पर राहुल गांधी का आया बयान

कैप्शन में यह कहीं नहीं कहा गया था कि उन्होंने हिंदुओं को धमकी दी।

हमें 29 मार्च, 2024 को राहुल गांधी के एक्स हैंडल पर भी यह वीडियो मिला।

कैप्शन में भी हिंदुओं को धमकी देने के बारे में कुछ नहीं कहा गया था, न ही वीडियो में ऐसा कुछ सुनाई दिया।

हमें न्यूज़ 24 के यूट्यूब चैनल पर एक न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली।

वीडियो में आगे वे हिंदुओं के बारे में नहीं बल्कि सीबीआई और ईडी के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

निष्कर्ष: राहुल गांधी ने हिंदुओं को नहीं धमकाया। वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि कैसे बीजेपी ने सीबीआई, ईडी और चुनाव आयोग को हथियार बना लिया है और सरकार बदलने पर कार्रवाई की जाएगी। वायरल दावा भ्रामक है।