सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि कंगना रनौत ने कहा है कि उनकी जनसभा में भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ती है, वोट देने के लिए नहीं।

जांच पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ है।

क्या है दावा?

कंगना रनौत ने कहा कि उनकी जनसभा में भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ती है, वोट देने के लिए नहीं।

पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

जांच पड़ताल:

दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च कर भाषण का पूरा वीडियो ढूंढना शुरू किया। इस दौरान हमें ईटीवी भारत द्वारा 2 मई 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला।

यहाँ कंगना मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की मां और मंडी की मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं कि “प्रतिभा जी को मैं अपनी माता स्वरूप समझती हूं। उन्होंने भी कल एक जगह कहा कि यह जो भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ती है वो वोट नहीं देगी। वो मात्र यह देखने को आती है कि वो चीज क्या है।” जिसके आगे कंगना कहती हैं कि ”मैं कोई चीज़ नहीं हूँ। मैं भी हाड़-मांस से बनी हुई हूँ, हिमाचल में पली-बढ़ी लड़की हूँ। यहाँ लोग हिमाचल की बेटी से मिलने आते हैं।”

दैनिक जागरण द्वारा 2 मई को वायरल वीडियो के दृश्य के साथ प्रकाशित रिपोर्ट में भी बताया गया है कि रसोग रैली के दौरान भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने प्रतिभा सिंह द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। इस जानकारी की पुष्टि पंजाब केसरी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में भी की गयी है।

एबीपी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी मिलती है कि 1 मई 2024 को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के प्रचार के दौरान कंगना रनौत पर हमला बोलते हुए बयान दिया था कि कंगना रनौत को देखने के लिए ही भीड़ इकट्ठा हो रही है। यह भीड़ उन्हें वोट नहीं देगी।

निष्कर्ष: जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि कंगना रनौत के अधूरे वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।

(यह फैक्‍ट-चेक मूल रूप से न्यूज़चेकर द्वारा क‍िया गया है। यहां इसे शक्ति कलेक्टिव के सदस्‍य के रूप में पेश क‍िया जा रहा है।)