कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में वे कांग्रेस को फर्जी बताते हुए कह रहे हैं कि कांग्रेस के नेता काला धन रखते हैं। जांच के दौरान हमने पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो को एडिट किया गया है।

क्या है दावा?

यूट्यूब चैनल पब्लिक पावर मीडिया ने वायरल वीडियो शेयर किया है।

अन्य यूजर भी यही वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

वीडियो में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कहते नजर आए, ”अरे मोदी प्रधानमंत्री हैं , वो कैसे झूठ बोल सकते हैं?

अनुवाद: मोदी प्रधानमंत्री हैं, वह झूठ कैसे बोल सकते हैं? जोर से बोलो, आपकी आवाज दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए, कांग्रेस पार्टी झूठी है, कांग्रेस के लोग काला धन रखते हैं।

हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि वीडियो लोकसभा चुनाव के दौरान स्ट्रीम किया गया था।

हमें Oneindia हिंदी YouTube चैनल पर अपलोड किया गया वीडियो मिला।

वीडियो का शीर्षक था: LIVE: सोनिया, प्रियंका और खड़गे की जयपुर, राजस्थान में सार्वजनिक रैली | लोकसभा चुनाव 2024

वीडियो में खड़गे 48वें मिनट पर बोलने के लिए मंच पर आते हैं। करीब 53वें मिनट पर उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “मोदी प्रधानमंत्री हैं, वे झूठ कैसे बोल सकते हैं”। फिर वे पूछते हैं कि मोदी झूठे हैं या कांग्रेस पार्टी झूठी है? फिर वे कहते हैं, “मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी के लोग अपना काला धन दूसरे देशों में रखते हैं, मैं उसे लाकर बांटूंगा, क्या उन्होंने ऐसा किया?”

इससे पुष्टि होती है कि वीडियो में हेराफेरी की गई है।

एडिट किए गए वीडियो में स्क्रीन के नीचे ‘पालम साउंड’ दिखाई देता है। यह ANI न्यूज़ के YouTube चैनल पर पाया गया।

निष्कर्ष: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा कांग्रेस सदस्यों के पास काला धन होने की बात स्वीकार करने का वीडियो एडिटेड है। वायरल दावा भ्रामक है।