देश के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन और भारी बारिश की खबरों के बीच, लाइटहाउस जर्नलिज्म को एक वीडियो मिला जिसमें सड़क धंसने की घटना दिख रही थी और इस वीडियो को भारत का बताया गया था। जांच के दौरान, हमने पाया कि वायरल दावा भ्रामक है और यह वीडियो वास्तव में तुर्की का है।
क्या है दावा?
X यूजर Rajiv Tyagi ने भ्रामक दावे के साथ वायरल दावा साझा किया।
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।
https://archive.ph/HhEww
अन्य उपयोगकर्ता भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने वीडियो से स्क्रीनशॉट प्राप्त करके अपनी जांच शुरू की और फिर इन स्क्रीनशॉट पर रिवर्स इमेज सर्च चलाया।
एक कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिए हमें वही वीडियो मिला जो 12 अक्टूबर 2023 को टीवी टेउटा के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था।

कैप्शन में बताया गया था: Deti i Zi (Karadeniz) Turqi
इससे पता चलता है कि वीडियो तुर्की का है।
हमें redd.tube पर भी एक वीडियो मिला।

वीडियो का शीर्षक था: तुर्की के ओरडू में एक सुरंग के अंत में भूस्खलन | 10 जुलाई 2023
स्रोत को reddit.com पर टैग किया गया था।

हमें इस घटना का एक वीडियो World Events News के यूट्यूब चैनल पर भी मिला, जो एक साल पहले अपलोड किया गया था।
रिवर्स इमेज सर्च के दौरान हमें एक रिपोर्ट भी मिली जिससे पुष्टि हुई कि वीडियो तुर्की का है।

निष्कर्ष: सड़क धंसने का वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि तुर्की की एक पुरानी घटना का है। वायरल दावा भ्रामक है।