लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुए धुआंधार प्रचार के बाद एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं। तमाम चैनलों के एग्जिट पोल में एनडीए की सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया गया है। तीन एग्जिट पोल ऐसे हैं जिन्होंने एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलने की बात कही है। इनमें India Today-Axis-My India, INDIA TV-CNX और India Daily Live शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के लिए 400 पार का नारा दिया था।

2024 के एग्जिट पोल्स पर बात करने के साथ ही 2009, 2014 और 2019 में हुए एग्जिट पोल्स में क्या अनुमान लगाया गया था और यह अनुमान कितने सटीक साबित हुए या फेल हो गए, इस बारे में भी जानना जरूरी है।

Exit Poll Results Lok Sabha Chunav 2024: क‍िस एग्‍ज‍िट पोल ने क‍िसे दीं क‍ितनी सीटें

चैनल/एजेंसीएनडीएइंड‍ियाअन्‍य
इंडिया टुडे-एक्सिस-माई इंडिया361-401131-1668-20
एबीपी न्यूज-सी वोटर353-383152-1824-12
इंडिया टीवी-सीएनएक्स371-401109-13928-38
र‍िपब्‍ल‍िक भारत-मैट्रीज353-368118-13343-48
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या 40010736
जन की बात362-392141-16110-20
न्‍यूज नेशन342-378153-16921-23
र‍िपब्‍ल‍िक टीवी-पी मार्क35915430
इं‍ड‍िया न्‍यूज-डी डायनाम‍िक्‍स37112547
दैनिक भास्कर281-350145-20133-49
टाइम्स नाऊ-ईटीजी35815233
टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट34216635
इंडिया डेली लाइव360-40696-11630-60

2009 Exit Polls: यूपीए फिर लौटा था सत्ता में

2009 में कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन यूपीए ने सत्ता में वापसी की थी। तब औसत रूप से चार एग्जिट पोल ने यूपीए को कम सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी। एग्जिट पोल्स ने यूपीए को 195 सीटें दी थी और एनडीए को 185। लेकिन जब चुनाव के नतीजे आए थे तो यूपीए ने 262 सीटें जीती थी और एनडीए 158 सीटों पर ही आकर रुक गया था। तब कांग्रेस को अकेले 206 सीटें मिली थी जबकि भाजपा को 116 सीटों पर जीत मिली थी।

2014 में आठ एग्जिट पोल्स ने औसत रूप से बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 283 सीटें जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 105 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। उस वक्त मोदी लहर की वजह से एनडीए ने 336 सीटें जीती थी जबकि यूपीए सिर्फ 60 सीटों पर आकर रुक गया था। इसमें से बीजेपी ने अकेले 282 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थी।

Exit Poll Live| 2024 Chunav| election 2024
लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल (Source- Jansatta)

2019 Exit Polls: अनुमान से ज्यादा सीटें मिली एनडीए को

2019 के एग्जिट पोल्स की बात करें तो औसत रूप से 13 एग्जिट पोल ने एनडीए को 306 सीटें और यूपीए को 120 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। लेकिन जब चुनाव नतीजे सामने आए थे तो एनडीए को 353 सीटें मिली थी जबकि यूपीए 93 सीटें ही जीत पाया था। इसमें से बीजेपी ने 303 और कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

2009, 2014 और 2019 के एग्जिट पोल्स को देखा जाए तो यह साफ समझ में आता है कि तीनों ही बार एग्जिट पोल में जो अनुमान एनडीए और यूपीए के लिए लगाया गया था, चुनाव नतीजों में वैसा देखने को नहीं मिला। यह कहा जा सकता है कि एग्जिट पोल्स औसत रूप से फेल ही रहे हैं।

एग्जिट पोल्स को लेकर जो सबसे चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, वह पश्चिम बंगाल और ओडिशा से हैं। यहां पर बीजेपी को पिछली बार के मुकाबले कई ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में भी बीजेपी का उभार होता दिखाई दे रहा है।

Yogi Adityanath Akhilesh Yadav
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।

महाराष्ट्र के एग्जिट पोल को देखकर ऐसा लगता है कि यहां पर एनडीए का विजय रथ धीमा पड़ गया है। एग्जिट पोल बताते हैं कि महाराष्ट्र में एनडीए को पिछली बार के मुकाबले इस बार 10 सीटें कम मिल सकती हैं। पिछली बार एनडीए को यहां 41 सीटों पर जीत मिली थी। एग्जिट पोल यह भी कहते हैं कि सीटें कम होने से भी बीजेपी को नुकसान नहीं होने जा रहा है जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को बिहार, राजस्थान और हरियाणा में बढ़त मिलने की बात कही गई है।

Exit Poll 2024 West Bengal: बंगाल, ओडिशा में बीजेपी को बड़ी बढ़त का अनुमान

पश्चिम बंगाल में जहां बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच कड़ा चुनावी मुकाबला था, वहां के भी एग्जिट पोल बीजेपी को राहत देने वाले हैं। 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में तमाम एग्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी 21 से 30 के बीच सीटें ला सकती है। ABP-CVoter ने बीजेपी को 23 से 27 और India Today-My Axis ने 26 से 31 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

ओडिशा में ABP-CVoter ने बीजेपी को 17 से 19 सीटें दी हैं जबकि India Today-My Axis ने इस राज्य में बीजेपी को 18 से 20 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। ओडिशा में लोकसभा की कुल 21 सीटें हैं। तमिलनाडु और केरल में अधिकतर एग्जिट पोल ने बीजेपी को एक से चार सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। India Today-My Axis और ABP-CVoter ने तमिलनाडु में एनडीए को दो से चार सीटें और केरल में एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

UP election| BJP| loksabha chunav
वाराणसी में प्रचार करते सीएम योगी और पीएम मोदी (Source- PTI)

Exit Poll 2024 Andhra Pradesh: वाईएसआर कांग्रेस को सिर्फ दो से चार सीटें मिलने का अनुमान

25 सीटों वाले आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन के द्वारा क्लीन स्वीप करने का अनुमान एग्जिट पोल्स में लगाया गया है। यहां इंडिया गठबंधन में बीजेपी, टीडीपी और अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जनसेना शामिल है। एग्जिट पोल्स में यह भी अनुमान है कि पिछली बार 25 में से 22 लोकसभा सीटें जीतने वाली वाईएसआर कांग्रेस दो से चार सीटों के बीच सिमट सकती है।

सभी एग्जिट पोल्स में इस बात का अनुमान लगाया गया है कि टीडीपी को चुनाव में बड़ी बढ़त मिल सकती है और इसकी सहयोगी बीजेपी भी 4 से 6 सीटें जीत सकती है। तेलंगाना में भी बीजेपी के पिछले प्रदर्शन में सुधार होने की बात कही गई है।

कर्नाटक में कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी लेकिन एग्जिट पोल बताते हैं कि पार्टी इस बार यहां 18 से 25 सीटें जीत सकती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में 28 सीटों वाले कर्नाटक में बीजेपी को 25 सीटों पर जीत मिली थी।

Exit Poll 2024 | Yogendra Yadav on Lok Sabha Chunav Result 2024 | Exit Poll Lok Sabha Election 2024
योगेंद्र यादव बताते हैं क‍ि चुनाव की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ज‍ितना डर या संदेह उनके मन में था, उतना 40 साल में कभी नहीं हुआ, लेक‍िन जब क्षेत्र में घूमे तो उन्‍हें लगा क‍ि चुनाव पलट गया है। टेबल में आप देख सकते हैं व‍िभ‍िन्‍न एग्‍ज‍िट पोल के नतीजे।

Exit Poll 2024 UP: पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान

उत्तर प्रदेश को लेकर एग्जिट पोल्स का कहना है कि भाजपा यहां 2019 में मिली 62 सीटों के आंकड़े से आगे बढ़ सकती है लेकिन बिहार में बीजेपी-जेडीयू को 6 से 7 सीटों का नुकसान हो सकता है। राजस्थान में पिछले दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी वहां की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करती रही है। यहां भी इंडिया गठबंधन को 5 से 7 सीटों पर जीत मिलने की बात एग्जिट पोल्स में कही गई है। हालांकि मध्य प्रदेश और गुजरात में बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है, ऐसा अनुमान एग्जिट पोल्स में लगाया गया है।