लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को राहत देने वाले हैं। लेकिन दक्षिण के राज्यों के एग्जिट पोल अगर सही साबित होते हैं तो बीजेपी को ज्यादा खुशी होगी। 

बीजेपी लगातार दक्षिण में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है। एग्जिट पोल्स के मुताबिक, वह कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है और तेलंगाना और तमिलनाडु में भी उसे बढ़त मिलने की उम्मीद है। 

Exit Poll 2024 Kerala: बीजेपी के 2 सीटें जीतने का है अनुमान 

केरल यूडीएफ का एक मजबूत गढ़ है, इसके बाद भी एग्जिट पोल्स के मुताबिक भाजपा यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी और वह इस राज्य में दो सीटें जीत सकती है। बताना होगा कि बीजेपी आज तक केरल में एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाई है। 

2019 के लोकसभा चुनाव में यूडीएफ ने केरल की 20 में से 19 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी और तब यह माना गया था कि ऐसा राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की वजह से हुआ है। वाम दलों के गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) को सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली थी। 

Exit Poll Results Lok Sabha Chunav 2024: क‍िस एग्‍ज‍िट पोल ने क‍िसे दीं क‍ितनी सीटें

चैनल/एजेंसीएनडीएइंड‍ियाअन्‍य
इंडिया टुडे-एक्सिस-माई इंडिया361-401131-1668-20
एबीपी न्यूज-सी वोटर353-383152-1824-12
इंडिया टीवी-सीएनएक्स371-401109-13928-38
र‍िपब्‍ल‍िक भारत-मैट्रीज353-368118-13343-48
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या 40010736
जन की बात362-392141-16110-20
न्‍यूज नेशन342-378153-16921-23
र‍िपब्‍ल‍िक टीवी-पी मार्क35915430
इं‍ड‍िया न्‍यूज-डी डायनाम‍िक्‍स37112547
दैनिक भास्कर (अपने पत्रकारों का अनुमान) 281-350145-20133-49
टाइम्स नाऊ-ईटीजी35815233
टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट34216635
इंडिया डेली लाइव360-40696-11630-60

Exit Poll 2024 Tamilnadu: चार सीटें जीत सकती है बीजेपी 

तमिलनाडु की बात करें तो यहां एग्जिट पोल्स के मुताबिक डीएमके गठबंधन को राज्य की 39 लोकसभा सीटों में से 33 से 37 और बीजेपी को चार सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां एक भी सीट नहीं मिली थी और तब डीएमके गठबंधन ने 38 सीटें जीती थी। 

तमिलनाडु के एग्जिट पोल के आंकड़ों को राज्य में बीजेपी के अध्यक्ष के. अन्नामलाई के नेतृत्व से जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा ने यहां पर एआईएडीएमके की जगह लेने की कोशिश की है। एआईएडीएमके अपनी अंदरूनी लड़ाई से जूझ रहा है। 

Exit Poll 2024 Karnataka: जेडीएस के साथ गठबंधन से फायदा ?

अगर बीजेपी कर्नाटक में 2019 की जैसी सफलता को दोहराती है तो यह निश्चित रूप से हैरान करने वाला होगा। तब बीजेपी ने कर्नाटक की 28 में से 25 सीटें जीती थी। लेकिन पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कर्नाटक में कांग्रेस को जीत मिली थी। यहां तमाम चैनलों के एग्जिट पोल्स में बीजेपी को औसत रूप से 23 सीटें मिलने की बात कही गई है। इससे ऐसा संकेत मिलता है कि बीजेपी को जेडीएस के साथ किए गए गठबंधन की फायदा मिला है। 

Exit Poll 2024 | Yogendra Yadav on Lok Sabha Chunav Result 2024 | Exit Poll Lok Sabha Election 2024
योगेंद्र यादव बताते हैं क‍ि चुनाव की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ज‍ितना डर या संदेह उनके मन में था, उतना 40 साल में कभी नहीं हुआ, लेक‍िन जब क्षेत्र में घूमे तो उन्‍हें लगा क‍ि चुनाव पलट गया है। टेबल में आप देख सकते हैं व‍िभ‍िन्‍न एग्‍ज‍िट पोल के नतीजे।

एग्जिट पोल्स ने तेलंगाना को लेकर जो आंकड़े दिए हैं, अगर वह सच साबित होते हैं तो यह भी निश्चित रूप से लोगों को हैरान ही करेगा। तेलंगाना में बीजेपी कभी बड़ी ताकत नहीं रही है। कांग्रेस यहां सरकार में है। तेलंगाना की मुख्य विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति का ग्राफ लगातार गिर रहा है। एग्जिट पोल्स बताते हैं कि भाजपा यहां पर कांग्रेस के साथ कड़े चुनावी मुकाबले में है। एग्जिट पोल्स के मुताबिक, तेलंगाना में बीजेपी को 11-12 सीटें मिल सकती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने इस राज्य में चार सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

Exit Poll 2024 Andhra Pradesh: एनडीए को बड़ी जीत का संकेत

आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ हो रहे हैं। एग्जिट पोल बताते हैं कि बीजेपी, टीडीपी और जनसेना पार्टी के गठबंधन को राज्य की 25 में से 22 तक सीटें मिलने की बात कही गई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

BJP Exit Poll
क्या सही साबित होंगे एग्जिट पोल?

अगर वाईएसआर कांग्रेस को एग्जिट पोल्स के आंकड़ों के हिसाब से ही सीटें मिलती हैं तो यह माना जाएगा कि राज्य में एंटी इनकंबेंसी फैक्टर काफी ताकतवर रहा है। वाईएसआर कांग्रेस ने इस बार बड़े पैमाने पर नए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था। इससे यह भी पता चलता है कि आंध्र प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए गठबंधन का चुनावी गणित ठीक रहा है।