सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में शुक्रवार से होली की छुट्टियां शुरु हो गईं। अब छुट्टी के बाद 12 मार्च को उच्चतम न्यायालय दोबारा खुलेगा। शुक्रवार को छुट्टी से पहले आखिरी दिन जब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की अगुवाई वाली बेंच उठने लगी, तब तमाम वकील उनसे अपने मामले पर सुनवाई की डेट मांगने लगे। एक साथ कई वकील बोलने लगे।
इसपर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और हाथ जोड़ते हुए बोले, अगर आप लोग एक साथ बोलेंगे तो किसी की बात सुनाई नहीं देगी…हैप्पी होली। यह कहते बेंच उठ गई।
हिजाब बैन की अर्जी भी आखिरी दिन आई
आपको बता दें कि शुक्रवार को छुट्टी से पहले आखिरी दिन कर्नाटक में हिजाब बैन से जुड़ी याचिका भी चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के सामने पहुंची। सीजेआई ने कहा कि इस याचिका पर होली के बाद सुनवाई होगी। इस पर वकील ने दलील दी कि 5 दिन बाद तो छात्राओं की परीक्षाएं होनी हैं, ऐसे में देरी हो जाएगी। वकील की इस दलील पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप आए ही आखिरी दिन, अब इसमें हम क्या कर सकते हैं?
इस पर वकील ने जवाब दिया कि मामला फरवरी में भी मेंशन हुआ था और 10 दिन पहले भी मेंशनिंग हुई थी…अब छात्राओं की परीक्षा का क्या होगा? वकील की इस दलील पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हम आपके सभी सवालों का जवाब तो नहीं दे सकते हैं। मामले पर सुनवाई करेंगे। और उन्होंने जल्द बेंच गठन करने का आश्वासन दिया।
अगले हफ्ते शुरू हो रही हैं परीक्षाएं
आपको बता दें कि कर्नाटक के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर बैन है। अगले हफ्ते परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसी के मद्देनजर छात्राएं सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। पूर्व में सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बेंच ने इस मसले पर बंटा फैसला दिया था। इसके बाद मामले को और बड़ी बेंच के पास भेजने का निर्णय लिया गया था।
इसी बीच खबर है कि कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि स्कूल यूनिफार्म में ही परीक्षा में शामिल होने की इजाजत मिलेगी। चूंकि हिजाब, स्कूल यूनिफॉर्म नहीं है इसलिए हिजाब के साथ परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।