लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में बिहार के 5 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। किशनगंज, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और बांका क्षेत्रों में 26 अप्रैल 2024 को वोट डाले जाएंगे। 2019 के चुनाव में इन सीटों में एक कांग्रेस और बाकी चार जदयू जीती थी। एक तरफ जहां चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवार खुद को वोट देते हैं, वहीं एक कैंडीडेट ऐसा भी है जो खुद को वोट नहीं दे सकेगा। बांका से चुनाव लड़ रहे जय प्रकाश यादव को छोड़कर सभी प्रत्याशी खुद को ही वोट देंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि जयप्रकाश जमुई संसदीय क्षेत्र के वोटर हैं, जहां पहले चरण में मतदान हो चुका है और जयप्रकाश अपना वोट डाल चुके हैं।

जयप्रकाश यादव 2019 में भी राजद के ट‍िकट पर बांका से चुनाव लड़े थे, लेक‍िन जदयू के ग‍िरधारी यादव से हार गए थे। इस बार भी उन्‍हीं दोनों में मुकाबला है।

ब‍िहार लोकसभा चुनाव दूसरा चरण: तीन सीटों पर कांटे की टक्‍कर

भागलपुर, बांका, पूर्ण‍िया में एनडीए के मौजूदा सांसदों को कांटे की टक्‍कर म‍िल रही है। भागलपुर से जदयू के अजय मंडल, बांका से राजद के ग‍िरधारी यादव और पूर्ण‍िया में जदयू के संतोष कुशवाहा सांसद हैं। इनकी व‍िरोधी उम्‍मीदवार से सीधी टक्‍कर है। पूर्ण‍िया में राजद मुकाबले को त्र‍िकोणीय बनाने की कोश‍िश में है।

Kishanganj Lok Sabha Election 2024 Candidate List: किशनगंज लोकसभा सीट से कौन-कौन हैं चुनाव के मैदान में

किशनगंज सीट पर इस बार एनडीए ने अपना उम्मीदवार बदला है। सैयद महमूद अशरफ की जगह जेडीयू के मुजाहिद आलम को मैदान में उतारा गया है। हालांकि, कांग्रेस और एआईएमआईएम ने अपने पिछले उम्मीदवारों जावेद और अख्तरुल ईमान पर ही भरोसा जताया है।

कांग्रेस कैंडीडेट मोहम्मद जावेद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के पोठिवा के बूथ संख्या 92 पर वोट देंगे। वहीं, जेडीयू के मुजाहिद आलम कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 5 पर वोट देंगे। एआईएमआईएम उम्मीदवार अख्तरुल ईमान कोचाधामन के बूथ संख्या 109 पर वोट देंगे।

पार्टी उम्मीदवार
कांग्रेस मोहम्मद जावेद
जेडीयू मुजाहिद आलम
एआईएमआईएम अख्तरुल ईमान

Bhagalpur Lok Sabha Election 2024 Candidate List: भागलपुर लोकसभा सीट से कौन-कौन हैं चुनाव के मैदान में

कांग्रेस कैंडीडेट अजीत शर्मा भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 234 पर वोट देंगे। वहीं, जेडीयू के अजय मंडल कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 111 पर वोट देंगे।

पार्टीउम्मीदवार
कांग्रेसअजीत शर्मा
जेडीयूअजय मंडल

Katihar Lok Sabha Election 2024 Candidate List: कट‍िहार से तार‍िक अनवर आजमा रहे क‍िस्‍मत

कांग्रेस कैंडीडेट तारिक अनवर कटिहार विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 178 पर वोट देंगे। वहीं, जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 205 पर वोट देंगे।

पार्टीउम्मीदवार
कांग्रेसतारिक अनवर
जेडीयूदुलाल चंद्र गोस्वामी

Purnia Lok Sabha Election 2024 Candidate List: पूर्णिया लोकसभा सीट से कौन-कौन हैं चुनाव के मैदान में-

आरजेडी कैंडीडेट बीमा भारती रुपौली विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 90 पर वोट देंगी। वहीं, जेडीयू के संतोष कुशवाहा पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 127 पर वोट देंगे। निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव पूर्णिया के बूथ संख्या 118 पर वोट देंगे।

पार्टीउम्मीदवार
आरजेडी बीमा भारती
जेडीयूसंतोष कुशवाहा
स्वतंत्र पप्पू यादव

Banka Lok Sabha Election 2024 Candidate List: बांका लोकसभा सीट से कौन-कौन हैं चुनाव के मैदान में-

आरजेडी कैंडीडेट जय प्रकाश यादव जमुई विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 174 पर वोट दे चुके हैं। वहीं, जेडीयू के गिरधारी यादव बांका विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 290 पर वोट देंगे।

आरजेडीजय प्रकाश यादव
जेडीयूगिरधारी यादव

आइये जानते हैं पिछले लोकसभा चुनाव में किशनगंज, बांका, कटिहार और पूर्णिया सीट पर चुनाव के नतीजे क्या थे और किस पार्टी ने जीत का स्वाद चखा था।

Kishanganj Lok Sabha Election 2019 Result: किशनगंज लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम

पिछले चुनाव में बिहार की किशनगंज सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जावेद ने जीत दर्ज की थी। जावेद को 3.67 लाख वोट मिले थे जो कुल वोटों का 33.32% था। वहीं दूसरे स्थान पर जेडीयू के सैयद महमूद अशरफ थे जिन्हें 3.32 लाख (30.19%) वोट मिले थे। इस सीट पर तीसरे स्थान पर AIMIM के अख्तरुल ईमान थे जिन्हें 2.95 लाख (26.78%) वोट मिले थे। यहां 19 हजार से ज्यादा लोगों ने NOTA का बटन दबाया था।

पार्टी उम्मीदवार वोट (%)
कांग्रेस जावेद 33.32
जेडीयू सैयद महमूद अशरफ30.19
एआईएमआईएम अख्तरुल ईमान26.78

Banka Lok Sabha Election 2019 Result:

पिछले चुनाव में बिहार की बांका सीट पर जेडीयू उम्मीदवार गिरधारी यादव ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 47.98% वोट मिले थे

पार्टीउम्मीदवारवोट (%)
जेडीयूगिरधारी यादव 47.98
आरजेडी जय प्रकाश यादव 27.84
निर्दलीय पुतुल कुमारी 10.42

Purnia Lok Sabha Election 2019 Result:

पिछले चुनाव में बिहार की पूर्णिया सीट पर जेडीयू उम्मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 54.85 % वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट (%)
जेडीयू संतोष कुमार कुशवाहा 54.85
कांग्रेस उदय सिंह 32.02
निर्दलीय सुभाष कुमार ठाकुर 2.76

Bhagalpur Lok Sabha Election 2019 Result:

पिछले चुनाव में बिहार की भागलपुर सीट पर जेडीयू उम्मीदवार अजय कुमार मंडल ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 59.30% वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट (%)
जेडीयू अजय कुमार मंडल 59.30
आरजेडी शैलेश कुमार 32.67
NOTA उपरोक्त में से कोई नहीं 3.03

Katihar Lok Sabha Election 2019 Result:

पिछले चुनाव में बिहार की कटिहार सीट पर जेडीयू उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 50.05% वोट मिले थे

पार्टीउम्मीदवारवोट (%)
जेडीयूदुलाल चंद्र गोस्वामी 50.05
कांग्रेसतारिक अनवर 44.93
NOTAउपरोक्त में से कोई नहीं 1.84

Bihar Lok Sabha Election 2019 Result: बिहार लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम

बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए थे। इन चुनावों में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16, एलजेपी ने 6 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी। पार्टीवार वोट शेयर की बात की जाये तो भाजपा को 23.58% वोट मिले थे, जेडीयू को 21.81% वोट, एलजेपी को 7.86% और आरजेडी को 15.36% वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस को महज 0.1% वोटों से संतोष करना पड़ा था।

दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान

26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की आठ (अमरोहा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, मेरठ, मथुरा और गौतम बुद्ध नगर) सीटों पर मतदान है। सबसे ज्यादा चर्चा मेरठ की है। भाजपा ने मेरठ से अपने तीन बार के सांसद का टिकट काटकर ‘टीवी के राम’ अरुण गोविल को टिकट दिया है। वह खुले आम राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन आरएसएस को चिंता सता रही है, क्योंकि इस सीट पर 25 साल में पहली बार किसी पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं उतारा है और इससे धार्मिक ध्रुवीकरण की संभावना कम हो गई है। विस्तार से पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें:

मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल (PC- FB)

)