बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर 27 दिसंबर को रिलीज किया गया। बर्थडे के खास मौके पर भाईजान की मूवी का टीजर जारी करके प्रशंसकों को खास तोहफा दिया गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर वीडियो आते ही वायरल हो गया है। आर्मी अफसर के किरदार में सलमान को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। यूजर्स इस दमदार टीजर की तुलना सनी देओल की बॉर्डर 2 के साथ भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि दोनों में से किसने लोगों को दीवाना ज्यादा बनाया है?

टीजर में दिखा सलमान खान का शांत और तीखा अंदाज

‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे कि सलमान की आंखें सीधा दर्शकों से बात कर रही हैं। टीजर की शुरुआत ही एक दमदार डायलॉग से होती है, जो रोंगटे खड़े कर देता है। सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू के किरदार में सैनिकों से कहते हैं कि ‘जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना, और कहना… बिरसा मुंडा की जय। बजरंग बली की जय। भारत माता की जय।’ उनका यह एक डायलॉग ही पूरी टीजर पर भारी पड़ता नजर आता है।

‘बॉर्डर 2’ या ‘बैटल ऑफ गलवान’ किसका टीजर ज्यादा दमदार?

सनी देओल की हिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल भी इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में बॉर्डर 2 का टीजर सामने आया था, जिसमें सनी देओल की दमदार दहाड़ और उनका चर्चित पुराना देशभक्ति की फिल्म वाला अंदाज देखने को मिला। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म के टीजर में भी कई दमदार डायलॉग सुनाई पड़े। इसमें से सबसे ज्यादा चर्चा में आया कि ‘आवाज कहां तक जानी चाहिए?’ जिसका जवाब मिलता है, ‘लाहौर तक’, और दूसरा है, ‘जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे… तुमको एक हिंदुस्तानी मिलेगा जो कहेगा – दम है तो आ, ये हिंदुस्तान है।’ टीजर के ये दोनों डायलॉग लोगों के रोंगटे खड़े कर देते हैं।

किसने जीती ‘डायलॉग डिलीवरी’ की लड़ाई?

सोशल मीडिया पर सलमान खान की फिल्म के टीजर को भी लोग दमदार बता रहे हैं, लेकिन चुनिंदा लोग सनी देओल की बॉर्डर 2 से इसकी तुलना करते हुए। सनी पाजी के अवतार को ज्यादा दमदार मान रहे हैं। हालांकि, दोनों ने ही अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। देखना दिलचस्प होगा कि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद किसकी फिल्म को लोगों का ज्यादा प्यार मिलता है?