छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार PSC (Public Service Commission) समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करवाएगी। हाल में सीएम बघेल ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग की शुरुआत की शुरुआत करते हुए इसकी घोषणा की। स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर नीट-JEE के अभ्यार्थियों को मुफ्त में ऑनलाइन कोचिंग देगा।
सरकार की अगली योजना PSC समेत कई और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देना है। सीएम बघेल ने कहा, “JEE की कोचिंग के बाद अब सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की भी कोचिंग कराएगी।” जहां तक स्वामी आत्मानंद कोचिंग की बात हैं तो सरकार इसके लिए 146 विकासखंड समेत 4 शहरों में सेंटर खोलने वाली है।
इन कोचिंग संस्थानों में न सिर्फ परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। बल्कि आवेदन करने की भी प्रक्रिया बताई जाएगी। 10वीं में 60% से कम अंक वाले विद्यार्थियों इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। 10वीं में 60 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले विद्यार्थी 12वीं में दाखिला लेने के बाद कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं।
कोटा में जमीन खरीदेने की तैयारी
सीएम भूपेश बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कोटा में छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाने को लेकर बात की है। सीएम बघेल ने राजस्थान सरकार से कोटा में दो एकड़ जमीन की मांग की है ताकि हॉस्टल बनाया जा सके। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने बजट में पैसा भी रखा है और अशोक गहलोत सरकार को दो एकड़ जमीन देने के लिए चिट्ठी लिखी है।
आत्माराम स्कूल में पढ़ रहे पांच लाख बच्चे
छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने राज्य में बच्चों की मुफ्त शिक्षा के लिए सैकड़ों आत्माराम स्कूल भी खोले हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुताबिक इन स्कूलों में पांच लाख बच्चे मुफ्त शिक्षा पा रहे हैं। उनका कहना है कि बस्तर और सरगुजा के इलाके में दो चीजों की बहुत मांग है- एक तो बैंक और दूसरा आत्माराम स्कूल।